सेंट एंड्रयूज कॉलेज पर ऑनलाइन योग शिविर का हुआ आयोजन

गोला / गोरखपुर ।    सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर में राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर रविवार को एक ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया इस योग शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने तथा राष्ट्र कैडेट कोर के कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस योग शिविर का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे के पाण्डेय ने किया मुख्य प्रशिक्षक के रूप मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक अंजनेय मिश्र ने सभी को योग का प्रशिक्षण दिया , योग योग प्रशिक्षषक मिश्र ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन प्रशिक्षण देते हुए कहा कि योग शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है योग करने से शरीर के मानसिक तनाव दूर होते हैं |

इसलिए स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योगा करना चाहिए इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ जे पी यादव कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक सिंह, डॉ पूजा आनंद , डॉ सुनीता पॉटर एवं डॉ शोएब अंसारी उपस्थित रहे साथ ही राष्ट्रीय कैडेट  कोर के महिला एवं पुरुष इकाइयों के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टनंट डॉ निधि लाल तथा लेफ्टनंट डॉ अमित मसीह मौजूद रहे , जिन्होंने धन्यवाद ज्ञापन भी दिया इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो जे के लाल ने कॉलेज ने सभी अधिकारियों एवं छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई दी , इस कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने मे स्वयं सेवको अनंत पाण्डेय भाग्यालक्षमी दुर्गेश उज्जवल निखिल शिखा तथा सीनियर अंडर अफसर प्रिंस मिश्रा अंडर अफसर जयहिंद  नन्हे लाल आदि की सराहनीय भूमिका रही  ।