अखिल भारतीय श्री माली महासभा का सम्मेलन ठाणे में हुया संपन्न

ठाणे (संदीप पालवी )  :- जहाँ इस देश में हजारो समाज की संस्था काम कर रही है वही माली समाज की अखिल भारतीय श्रीमाली महासंघ द्वारा अपने समाज को एकजुट करने और जरुरत मंद लोगो की मदद करने का कार्यक्रम आज ठाणे के चरई स्थित नूरी बाबा हाल में संम्पन हुया |
 अखिल भारतीय श्रीमाली महासंघ  के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि हमारी संस्था हमारे समाज को एकजुट करने का काम कर रही है और जो हमारे समाज में जो गरीब लोग है उनके बच्चो को शिक्षा दिलाने का काम पिछले कई वर्षो से कर रही है और करती रहेगी ,श्रीमाली ने यह भी कहाँ की पुराने जमाने से श्रीमाली समाज ने इस देश के लिए अहम योगदान दिया है जिसमे पूजा पाठ से लेकर वैद्यकीय उपचार और अन्य सेवाएं भी सम्मलित है |
तो वही अखिल भारतीय श्रीमाली महासंघ के महाराष्ट्र इकाई अध्यक्ष अरुण कुमार एल माली ने बताया कि जहा पहले बगानो की देख रेख करने के लिए माली समाज के लोगो को रखा जाता था अब वही किसी भी समाज के लोगो को रख दिया जाता है जो सरासर अन्याय है |
जिसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए  कि जो समाज सदियों से यह काम करते आ रहा है उसका अधिकार उससे ना छीना जाए   |