आज अवैध निर्माणों की पोलखोल करेंगे कांग्रेसी

ठाणे | ठाणे शहर में अवैध निर्माणों की आंधी चल रही है इस सच से इनकार नहीं किया जा सकता है और अवैध निर्माणों को प्रोत्साहन भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ही मिल रहा है लेकिन ऐसे अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है इसको लेकर आज सोमवार को ठाणे मनपा मुख्यालय पर ठाणे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण के नेतृत्व में विरोध अनशन किया जाने वाला है इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सचिन शिंदे ने बताया है की शहर में बड़े पैमाने पर अवैध बांधकाम हो रहे हैं जिससे संबद्ध अधिकारियों को भी मोटी कमाई हो रही है इस बात का खुलासा इससे पहले भी ठाणे शहर कांग्रेस नेतृत्व पर्याप्त सबूतों के आधार पर करता रहा है लेकिन दुख की बात है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है दिखावे के लिए तोडक कार्रवाई कर मामले का रफा-दफा ही किया जाता है जिससे बाद में अवैध निर्माण को और भी गति मिल रही है |

कांग्रेस का आरोप है कि ठाणे मनपा प्रशासन के अधिकारी तो कार्रवाई के नाम पर सिर्फ स्टंट बाजी ही करते हैं जिस कारण शहर में जारी अवैध निर्माण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसी स्थिति में कांग्रेस को विरोध आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि जब शहर में अवैध निर्माण होता है तो उसकी जानकारी रहते हुए भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है बाद में सिर्फ दिखावे के लिए तोडक कार्रवाई की जाती है लेकिन इस तरह कार्रवाई से बिल्डर माफिया को किसी तरह का घाटा नहीं होता है उनके अवैध निर्माण बिक चुके होते हैं यानी तोडक कार्रवाई का गरीब लोगों पर ही इसका प्रभाव पड़ता है दुख की बात है कि ठाणे मनपा के अतिक्रमण विभाग के अधिकारी जब अवैध निर्माण हो रहा होता है तो वह किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर सेटिंग गेटिंग कर चुप हो जाते हैं ऐसी स्थिति में बिल्डर माफिया अपना निर्माण कार्य पूरा कर लेते हैं लेकिन बाद में बलि का बकरा ऐसे अवैध निर्माण के तहत बने घर खरीदने वाले सामान्य नागरिक ही होते हैं जिस कारण ऐसी स्थिति में दोषी अधिकारियों के खिलाफ ठाणे कांग्रेस विरोध आंदोलन आज करने जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *