कई विद्यालयों में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न 

बलिया  | आज 5 जुलाई 2020 दिन रविवार को विवेकानन्द गर्ल्स विद्यापीठ इब्राहिमपट्टी बलिया में 350 पौधे,राम सकल इंटर कालेज सेमरी बलिया में 200 पौधे,विवेकानन्द गर्ल्स कॉलेज सेमरी बलिया में 200 पौधे लगाकर इन कालेजों के प्रांगण में “वृक्ष धरा का भूषण ,करता दूर प्रदूषण” | वनमहोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस ‘वनमहोत्सव’ हेतु कुल 750 पौधा लाया गया था जिसको उपजिलाधिकारी श्री अशोक चौधरी ने दिशा-निर्देश देकर सभी पौधों को लगवाया  , उपजिलाधिकारी ने बृक्ष को मानव जीवन के अस्तित्व को बचाने के लिए ज़रूरी बताया और कहा कि “वन है तो जीवन है “  टी एन मिश्रा ने कहा कि बृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है , बृक्ष ही वह औषधि है जिससे पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करके मानव जीवन के साथ ही जगत के सभी प्राणियों के अस्तित्व को बचाया एवं सुरक्षित किया जा सकता है उक्त कार्यक्रम में टी एन मिश्रा के साथ निजामुद्दीन अंसारी,जगन्नाथ मिश्र,सुनील सिंह,सुरेंद्र जी,हेमंत कुमार मिश्रा,प्रेमचंद मौर्या,ददन सिंह,आनन्द कुमार मिश्रा,राकेश कुमार यादव,नीरज यादव, ओमप्रकाश पाण्डेय,कमलेश उपाध्याय,संतोष श्रीवास्तव, दीलिप कुमार,गुलाब सम्मिलित हुए ।

रिपोर्ट : उमाशंकर विश्वकर्मा