ई रिक्शा चालकों ने सौपा नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन

नौतनवां (महराजगंज) नौतनवा नगर क्षेत्र के स्थानीय ई-रिक्सा चालको ने आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान के आवास पर मुलाकात कर उनको अपनी दैनिक समस्याओं के बारे में एक ज्ञापन सौंप उसके निराकरण की मांग की उन ई-रिक्सा चालको का कहना है कि नौतनवा से कोल्हुई चलने वाले टैम्पू चालक रेलवे स्टेशन पर अपना स्टैण्ड बनाये हुए है जबकि वो लोग गांधी चौक पर आकर सवारी बैठाकर चलते बनते है और नौतनवा से मिश्रौलिया चलने वाले टैम्पू चालक अपना स्टैण्ड गांधी चौक पर बनाकर सवारी बैठाने का कार्य करते चले आ रहे थे परन्तु अब ये लोग स्टेशन चौराहे तक पहुचकर सवारी बैठाकर रफूचक्कर हो जा रहे है ।

जिससे नौतनवा नगर में लोकल चलने वाले व सोनौली तक चलने वाले टैम्पू चालको को सवारी मयस्सर नही हो रहे है इससे हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच गया है , इनकी शिकायतों व समस्याओं को श्री खान ने बड़े ही ध्यान से सुनने के बाद बताया कि “आज अपनी जिन दैनिक समस्याओं को ई-रिक्सा चालको ने उठाया है वो वाजिब है ।

दो-तीन दिन के अन्दर इनकी समस्याओं और शिकायतों का निराकरण कर दिया जाएगा जिससे ये लोग भी अपना जीविकापार्जन कर सके , इस अवसर पर राजेश ब्वाएड,धीरेन्द्र सागर, शाहनवाज खान,मोहनलाल, दीपचन्द,संतोष, अनुराग, दिनेश, देवकुमार,चुन्नू,राकेश, समीम,निहाल, रंजीत, मनोज, राजकुमार,घनश्याम,शहजादे आदि लोग उपस्थित रहे।