उगापुर में कोरोनटाइन हुए लोगों ने सुनाई अपनी पीड़ा 

भदोही । औराई क्षेत्र के उगापुर प्राथमिक विद्यालय पर घर पर लौट रहे परदेसियों को रोक कर रखा गया है जो सभी गरीब व मजदूर मजबूर है बाम्बे में रहकर मजदूरी का काम करते थे , पांच दिन पहले लौटे सभी परदेसियों को प्राथमिक विद्यालय उगापुर में रखा गया है , जिनकी संख्या दस है जिसमें दो लोग बाम्बे से साइकिल से चलकर आए हैं , उन्होंने बताया कि हम लोगों को कोई व्यवस्था नहीं मिल रहा है पूरी रात मच्छर काटते हैं कोई भी सैनिटाइजर दवा का छिड़काव भी नहीं हो रहा है , ग्राम प्रधान उगापुर के रोजगार सेवक कहते हैं कि हमारे पास कोई व्यवस्था नहीं है रहना है तो रहे नहीं तो घर जाएं ठहरे हुए परदेसियों ने कहा कि हम सब गाड़ी मजदूर हैं लाख डाउन से ही सब का कामकाज ठप पड़ गया है हम लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पड़ गया है जिसको प्रधान ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
सफाईकर्मी भी कहीं कभी नहीं आता विद्यालय में बाथरूम और शौचालय की हालत बहुत ही दयनीय है , हम लोग जब बाम्बे से आए हैं तो विद्यालय परिसर साफ भी नहीं था , पूरे विद्यालय परिसर को साफ सफाई किए उसके बाद रहना चालू किए , हम सब ब्लीचिंग पाउडर घर से मंगा कर छिड़काव कर रहे हैं , हम लोगों को ग्राम प्रधान उगापुर द्वारा कोई भी सहयोग नहीं मिल रहा है , हम सब अपने पैसे से चारपाई किस तरह खाना पानी आदि सभी सामानों का व्यवस्था खुद कर रहे हैं , प्राथमिक विद्यालय उगापुर में हम सब पूरे दस लोग क्वॉरेंटाइन हुए हैं सफाईकर्मी भी नहीं आता कभी विद्यालय परिसर का साफ सफाई करने साफ सफाई न करने की वजह से यहां पर मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है विद्यालय परिसर का मात्र दो रूम खुला है ।
और सभी पर ताला लटका है बाहर से आए हुए परदेसी मजबूरन विद्यालय परिसर के बरामदे में रह रहे हैं , विद्यालय परिसर का पंखा भी बिगड़ा था दिहाड़ी मजदूर मिलकर घर से फर्राटा पंखा उपलब्ध करवाएं हैं जबकि को रिंगटाइन हुए दिहाड़ी मजदूर लोग ग्राम प्रधान से लेकर वीडियो तक खाने पीने की व्यवस्था को लेकर के अपनी पीड़ा जता चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई ना होने से सभी दुखी भी हैं रोजगार सेवक से बोलने पर रोजगार सेवक दूसरे ग्राम सभा के प्रधान से स्पीकर पर बात करता है की आपके यहां क्वॉरेंटाइन हुए लोगों के लिए क्या व्यवस्था है लेकिन प्रधान महोदय द्वारा सीधा सा जवाब की हम सब द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं है अगर आप रहना चाहते हैं तो रहिए नहीं आप सब को जहां जाना हो जा सकते हैं , यह आरोप क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों ने लगाया , उगापुर प्राथमिक विद्यालय उगापुर में कोरेन्टाइम हुए लोगों में अशोक कुमार गुप्ता दिल्ली से आए हैं, सुभाष यादव मुंबई से आए हैं, शिव शंकर प्रजापति सूरत से, राजू यादव मुंबई से, अनिल यादव मुम्बई से, पवन यादव मुम्बई से अर्जुन यादव मुंबई से, दुर्गेश गुप्ता मुंबई से, सुरेश प्रजापति सूरत से, अशोक यादव मुंबई से आकर दस लोग रुके हुए हैं ।