चन्दौली में पहला कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन सकते में

चन्दौली ।  बुधवार की देर रात बबुरी के मैनुद्दीनपुर गांव में कोरोना मरीज की पुष्टि होने से प्रशासनिक मशीनरी में हड़कम्प मच गया , पूरे गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है , घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गयी है साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं , जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय तहसील अंतर्गत बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम मैनुद्दीनपुर में मुम्बई से 11 मई को ऑटो रिक्शा से चार लोग लौटे थे , उनके लौटने के बाद उसी दिन सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज गया था ।
जिसमें एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है , इसके सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की ट्रैकिंग कराई जा रही है , डीएम ने बताया कि बृहस्पतिवार को घर घर थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइजेशन कराया जाएगा , साथ ही घरों से निकलने की किसी को इजाजत नहीं होगी , राशन, दूध, फल, सब्जी, दवाई और जरूरत के सामान घर पर उपलब्ध कराया जाएगा , उन्होंने कहा कि पूरे गांव को हॉटस्पॉट घोषित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है , मरीज के सम्पर्क में आये लोगो की भी ट्रैकिंग कराई जा रही है ताकि चिन्हित कर सभी की जांच कराई जा सके ।