उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से पद मुक्त होने के बाद इकबाल अंसारी ने दीया बड़ा बयान 

बलिया |     बलिया जिले के रसड़ा के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा इकबाल अंसारी को नगर अध्यक्ष पद से मुक्त करने की घोषणा के बाद इकबाल अंसारी का भी बयान आया सामने , जिसमें उन्होंने पत्र के माध्यम से व पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मैं इकबाल अंसारी रसड़ा व्यापारी समाज में सेवा भाव से चला और चलता रहूंगा मुझपर जो भी इल्जाम लगाया गया है वह बिल्कुल बेबुनियाद और झूठा है और मुझे षड्यंत्र के तहत संगठन से हटाया गया है कुछ लोगों को मेरी मेहनत और लगन देखकर जलन हो रही थी इसलिए बंद कमरे में एक मीटिंग बुलाकर मुझे संगठन पद से मुक्त कर दिया गया है लेकिन रसड़ा का व्यापारी समाज जानता है कि मैं अपने पद की गरिमा को कैसे निभाया हूं क्योंकि मुझे पता है कि पद की जिम्मेदारी क्या होती है मगर समाज का सेवा मैं पद से हटने के बाद भी करूंगा अगर कोई व्यापारी हमारे पास अपनी समस्या लेकर आता है तो मैं उसकी समस्या के लिए अधिकारियों के यहां विनम्रता से हल कराने का प्रयास करूंगा यह मेरा प्रथम दायित्व है जिस लगन और मेहनत के साथ में व्यापारियों के लिए लड़ाई लड़ता था आज पद मुक्त होने के बाद भी मैं उसी हिम्मत लग्न और जज्बे के साथ व्यापारी समाज के हित के लिए किसी भी अधिकारी के यहां जाऊंगा और व्यापारियों के इंसाफ के लिए हर लड़ाई लड़ूंगा इसके लिए मुझे किसी भी पद की जरूरत नहीं है और समाज की सेवा जारी रखूंगा साथ ही संगठन के सारे साथी मेरे साथ हैं जैसे रजत उपाध्यक्ष , अमन सोनी , महामंत्री और दानिश इराकी कोषाध्यक्ष , समाज का सेवा करने वाला पद का मोहताज नहीं होता है मैं उन लोगों का खुद ही बहिष्कार करता हूं दो लोगों से संगठन नहीं चलता संगठन के सारे साथी हमारे साथ है   |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा