ठाणे में धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का त्यौहार 

ठाणे |     ठाणे में बड़े धूमधाम से करवाचौथ का त्यौहार मनाया गया जिसमे पत्नी अपने पति के लंबे उम्र के लिए निराजल व्रत रखकर भगवान से प्रार्थना की , इस व्रत में पत्नी चांद को देखकर और अपने पति का पूजा करके व्रत को तोड़ती है ऎसा ही मंजर ठाणे के सभी इलाकों में देखने को मिला जिसमे घोड़बंदर रोड स्थित हीरानंदानी गार्डन में कई महिलाएं विधि विधान से अपने पति के लम्बी उम्र के लिए पूजा करते नजर आयी बता दे की यह त्यौहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है , इस वर्ष यह त्यौहार अमृत सिद्धि योग व शिव योग में मनाया जा रहा है जानकारों की माने तो इस दिन 28 योग में शिव योग है जो एक कल्याणकारी योग है    |