उपजिलाधिकारी ने निगरानी समिति की बैठक में लोगों को दी जानकारी

गोला/जोखन प्रसाद  | गोला तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड बड़हलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत महुलिया पोयल गांव में उपजिलाधिकारी गोला के देख रेख में निगरानी समिति की आयोजित बैठक संपन्न हुई बैठक में उपस्थित निगरानी समिति के सदस्यों को जागरूक करते हुए उपजिलाधिकारी गोला राजेन्द्र बहादुर ने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनको 21 दिन होम क्वारंटाइन अवश्य कराए , अपने जिले को छोड़ कर अन्य प्रदेशों से अगर कोई आता है तो  सबसे ज्यादा खतरा 10 वर्ष के बच्चों को 60 से ऊपर व असाध्य रोगियों को सावधान रहने की जरूरत है आप कही बाहर यात्रा कर रहे हैं तो पानी की शुद्ध व्यवस्था व सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करें साथ ही हर एक या दो घंटे बाद साबुन से 20 से 30 सेकेंड तक हाथ को धोए , साथ ही उन्होंने कहां कि वैगर हाथ धोए मुँह आँख नाक को बिल्कुल न छुए , साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की हाजिरी लेना न भूले क्योकि हाजिरी न होने से जो लोग आ रहे है दो तीन दिन बाद बाहर घूमना शुरू कर दे रहे है ।

ऐसे में इस संक्रमण के फैलने की संभावना और अधिक हो जाती हैं चूंकि इस वैश्विक कोरोना महामारी नामक बीमारी का पता लगाने में कम से कम 14 दिन लग जा रहा है इसलिए इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिससे अगर वो व्यक्ति संक्रमित हैं तो उसका आसानी से पता लगाया जा सके अन्यथा वह कइयों को संक्रमित कर देगा गर्म पानी का इस्तेमाल करें चाय के जगह काढ़ा का पिए मुँह पर मास्क लगाए आदि जानकारियां दिए इस दौरान लेखपाल बृजेश चन्द्र पाण्डेय सेक्रेटरी सुभाष राय निगरानी समिति के सदस्य ग्राम प्रधान धरणीधर दुबे आंगनवाड़ी  सुमन दुबे कार्यकर्ती मीरा यादव सफाई कर्मी जोगिंदर एवं आशा ,आशा देवी सामाजिक दूरी बनाकर मौजूद रहे  ।