महापंडित राहुल सांकृत्यायन की जयंती के अवसर पर बूढ़ी काकी नाटक का बच्चों ने किया शानदार मंचन

कनैला  (आजमगढ़) : –
महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 126 वीं जयन्ती के अवसर पर उनके पितृग्राम-कनैला में संचालित महापंडित राहुल सांकृत्यायन बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देर रात तक चले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष आकर्षण के रूप में मुंशी प्रेमचन्द की कहानी ‘बूढ़ी काकी’ का मंचन विद्यालय की बच्चियों ने किया ।
नाटक में बूढ़ी काकी का अभिनय कर रही छात्रा कुमारी प्रियंका ने अपने प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया इस नाटक का सफल निर्देशन राजेश्वरी पाण्डेय ‘रोली’ ने किया इसके अलावा छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घर-घर शौचालय बनवाने, पुलवामा अटैक के बाद देशवासियों में संचारित देशभक्ति के भाव सहित अनेक शिक्षाप्रद गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया इसप्रकार कनैला के ग्राम व क्षेत्रवासियों ने राहुल सांकृत्यायन की 126 वीं जयन्ती को बड़े धूमधाम से मनाया इसके बाद प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांत जनों में डॉ संतोष यादव, रणजीत पाण्डेय, संजय सिंह, पवन कुमार सिंह, राम किशुन यादव, अशोक पाठक, पप्पू राजभर, भोजपुरी गायक पवन राज, अंगद कुमार, मेंहदी हसन, मोहम्मद इद्रीश अली, गौरीशंकर सिंह, सूरज सिंह, रामनारायन पाण्डेय, हंसराज पेरियार, अनिरुद्ध पाण्डेय, मधुसूदन पाण्डेय, विद्यालय की प्रबन्धक रीता पाण्डेय, प्रधानाचार्या सीमा पाण्डेय, गोदावरी मिश्र, रेनू पाण्डेय, पूनम विश्वकर्मा, बिंदू यादव सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन हीरा यादव एवं ओजस्वनी ‘रूपम’ ने संयुक्त रूप से किया अंत में विद्यालय के संस्थापक मदन मोहन पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।