उपजिलाधिकारी ने लड़की से कर ली हाथापाई 

महराजगंज  / पंकज माणि त्रिपाठी   |   ठूठीबारी थाना क्षेत्र के लोहरौली ग्राम सभा मे शिकायतों के निस्तारण हेतु लगाए गए चौपाल के दौरान एसडीएम निचलौल रामसजीवन मौर्य ने अपना आपा खो दिया और एक फरियादी महिला को थप्पड़ भी जड़ दिया तथा गंदी गालिया भी दी गयी , मिली जानकारी के अनुसार निचलौल उपजिलाधिकारी रामसजीवन मौर्य ठूठीबारी थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव में चौपाल लगा कर लोगो की समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे , चौपाल के दौरान गांव की एक महिला श्रीमती देवी पटेल व उनकी बेटी रिया पटेल अपनी जमीनी विवाद का मामला लेकर गयी जिस पर गांव के किसी व्यक्ति ने कब्जा किया हुआ था , उसका न्यायिक कागज दिखाने लगी ।

जिसके बाद उपजिलाधिकारी महोदय आगबबूला हो गये और फरियादी महिला को थप्पड़ मारते हुए गाली गलौज देने लगे तथा उसका वीडियो बनाने वाले युवक को भी पुलिस ने दौड़ा लिया , उक्त घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और एस डी एम रामसजीवन मौर्य वहाँ से तुरंत निकल लिए , उक्त घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है , लोगो का कहना है कि जब एक प्रतिष्ठित पद पर आसीन उपजिलाधिकारी एक महिला से गली के गुंडों की तरह पेश आएंगे तो लोग न्याय की उम्मीद कैसे करे , सोशल मीडिया के द्वारा जब महराजगंज सांसद पंकज चौधरी के संज्ञान में आया तो सांसद ने लोगो को विश्वाश दिलाये की निचलौल तहसील के उपजिलाधिकारी रामसजीवन मौर्या के ख़िलाफ़ आवश्य कार्यवाही की जाएगी देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर योगी सरकार ऐसे अधिकारियो पर क्या कार्यवाही करती है ?