एसएसबी ने किया महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

सोनौली / महाराजगंज ।  सोनौली मे एसएसबी 66 वी वाहिनी कैम्पियरगंज द्वारा सोनौली नगर पंचायत के माधव नगर वार्ड में स्थित मिनी स्टूडियम में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण शिक्षित महिलाओं को बल में भर्ती हेतु सलाह/प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया , कार्यक्रम का शुभारंभ कमांडेंट 66 वी वाहिनी ए0एस0 राठौड़ ने किया इस दौरान मनमीत सिंह आज़ाद, सहायक कमांडेंट, उप निरीक्षक(मंत्रालय) विकास कुमार एवं मुख्य आरक्षी (मंत्रालय) दीपक कुमार के द्वारा कैलाश नगर, गवरिया,तिलहवा, फरेनी तिवारी गांव से आए लगभग 45 शिक्षित महिलाओं को बल में भर्ती संबंधित जानकारी दी गई ।

वहीं उप निरीक्षक (चिकित्सा) मदन लाल के द्वारा मेडिकल से संबंधित जानकारी दी गई एवं मुख्य आरक्षी अमरीक सिंह के द्वारा शारिरिक प्रशिक्षण का नमूना दिया गया इस मौके पर उप निरीक्षक संभू नाथ, सहायक उप निरीक्षक मोहन कुमार, सहायक उप निरीक्षक हाकम सिंह, सहायक उप निरीक्षक बनारसी लाल, ग्राम प्रधान अफरोज खान आदि लोग उपस्थित रहे ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट