एस.टी. महामंडल भूखंड विहीन होने के कगार पर :- शिंदे

ठाणे | ठाणे शहर में स्थित एस.टी. महामंडल के भूखंडों पर जहां या तो स्टैंड है या फिर एस.टी. वर्कशॉप उसे विकास व अन्य कार्य के नाम पर निगलने की राजनीतिक साजिश हो रही है इसी क्रम में कलवा स्थित एस.टी. वर्कशॉप के भूखंड पर एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का निर्णय सरकार ने लिया है इसको लेकर इंटक के ठाणे जिला अध्यक्ष सचिन शिंदे ने नाराजगी व्यक्त की है उन्होंने आरोप लगाया है कि ठाणे शहर में एस.टी. महामंडल को भूखंड विहीन बनाने की राजनीतिक साजिश हो रही है उन्होंने मांग की है कि कलवा स्थित एस.टी. वर्कशॉप की जगह उसके समीप ही स्थित छत्रपति शिवाजी अस्पताल में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जा सकता है उन्होंने मांग की है कि सरकार एस.टी. महामंडल के भूखंडों को विकास या अन्य कार्यों के नाम पर बर्बाद नहीं करें  |

शिंदे का कहना है कि दशकों से ठाणे शहर में स्थित एस.टी. महामंडल के भूखंडों पर बिल्डरों या विकासकों की नजर रही है आज उसी का परिणाम है कि ठाणे स्टेशन के समीप स्थित एस.टी. स्टैंड के अस्तित्व को भी समाप्त करने का निर्णय राजकीय स्तर पर ले लिया गया है यहां पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जबकि इसके पहले खोपट स्थित एस.टी. महामंडल के भूखंड को भी विकास के नाम पर गंवाया जा चुका है उन्होंने मांग की है कि एस.टी. महामंडल के भूखंड पर राजनीतिक नजर नहीं पड़े , इंटक के ठाणे जिला अध्यक्ष सचिन शिंदे ने इस बात को भी लेकर सवाल उठाया है कि यदि एस.टी. महामंडल के कलवा स्थित एस.टी. वर्कशॉप भूखंड पर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाता है तो एस.टी. महामंडल को उसके एवज में ठाणे शहर में कहां भूखंड उपलब्ध होगा या कराया जाएगा इस बात का खुलासा राजकीय स्तर पर नहीं किया गया है यह एक गंभीर चिंता का विषय है शिंदे का यह भी कहना है कि दशकों पहले भी ठाणे शहर में एस.टी. महामंडल के भूखंडों पर बिल्डरों की गहरी नजर थी , कलवा स्थित एस.टी. वर्कशॉप भूखंड को भी बिल्डर लेना चाह रहे थे लेकिन शिवसेना के तत्कालीन ठाणे जिला प्रमुख आनंद दिघे ने बिल्डरों की एक भी साजिश सफल नहीं होने दी , स्वर्गीय दिघे ने कलवा स्थित एस.टी. वर्कशॉप को राजकीय दबाव के बाद भी बचा लिया और यह तय है कि ठाणे शहर की आबादी तेजी से बढ़ी है यहां मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों की आवश्यकता है लेकिन यह जरूरी नहीं कि यह अस्पताल एस.टी. वर्कशॉप भूखंड पर ही बनाया जाए , इसके अतिरिक्त भी कई ऐसी जगह है जहां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकार किया जा सकता है लेकिन उसकी अनदेखी हो रही है इन बातों का जिक्र करते हुए शिंदे का कहना है कि कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी अस्पताल परिसर में इतना पर्याप्त भूखंड उपलब्ध है कि वहां आसानी से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जा सकता है लेकिन उस संभावना को नकारते हुए एस.टी. वर्कशॉप को निगलने की कोशिश की जा रही है जिसका इंटक विरोध करेगा और आगे भी करता रहेगा , ऐसी बात सचिन शिंदे ने कही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *