कल्याण फाटा से चाहिए बेस्ट बस सेवा

ठाणे | ठाणे शहर के रेती बंदर ,परसिक नगर , मुंब्रा , कौसा , दिवा और शिलफाटा आदि के नागरिकों को मुंबई जाने के लिए बेस्ट की 494 नंबर की बसें रेती बंदर से पकड़नी पड़ती है लेकिन यहां के लोगों को रेती बंदर तक आने में दो बार सवारी बदलनी पड़ती है जिससे समय की बर्बादी होने के साथ ही पैसे की भी बर्बादी होती है इन बातों का जिक्र करते हुए ठाणे मनपा में परिवहन समिति सदस्य शमीम खान ने मांग की है कि बेस्ट बस सेवा बस क्रमांक 494 रेती बंदर की अपेक्षा कल्याण फाटा से शुरू की जाए , इससे परिसर के लोगों को काफी राहत होगी |

खान का कहना है कि मुंब्रा , कौसा , भोलेनाथ नगर , शिलफाटा , दिवा आदि के लोगों को रेतीबंदर आकर बेस्ट बस क्रमांक 494 पकड़ना भारी पड़ रहा है खासकर बुजुर्ग नागरिकों , गर्भवती महिला और बच्चों को यात्रा के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस समस्या को देखते हुए कलवा मुंब्रा विधानसभा राकांपा अध्यक्ष शमीम खान ने मांग की है कि 494 क्रमांक की बेस्ट बस रेती बंदर की जगह कल्याण फाटा से शुरू की जाए , इससे नागरिकों को काफी राहत मिलेगी , सामान्य लोगो को लोकल ट्रेन से सफर करने की अनुमती नही है इसलिये लोग बस से सफर करते है लेकिन बस का अगर एक ही रूप का हो तो सफर सस्ता पड़ता है और कोरोना ने सबकी कमर तोड दी है कल्याण फाटा , शील फाटा , भोले नाथ नगर , कौसा परिसर के लोगो ने शमीम खान से निवेदन किया था कि उक्त बेस्ट बस सेवा कल्याण फाटा से शुरू की जाए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *