ऑनलाइन मनाई गई मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती 

मुंबई |     बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग / एफ उत्तर के कोरबा मिठागर मनपा हिंदी शाला क्र-1 / न्यू सायन मनपा हिंदी शाला में विभाग के उच्च अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में तथा प्रशासकीय अधिकारी सम्मा मुख्तार झेड शाह के संयोजन व नियोजन में स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री – मौलाना अबुल कलाम आजाद जयंती का ऑनलाइन आयोजन किया गया , सर्वप्रथम अबुल कलाम आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया तथा सरस्वती पूजन भी किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता एफ – उत्तर विभाग के लोकप्रिय विभाग निरीक्षक सम्मा जगदीश एन. गायकवाड ने किया , कार्यक्रम में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत स्वर सम्राट शिक्षक नवीन कारेमोरे ने प्रस्तुत किया , कार्यक्रम की प्रस्ताविकी शाला के आदर्श व बहुमुखी व प्रतिभावान शिक्षक आनंद सिंह ने सम्पन्न किया , तत्पश्चात विभाग निरीक्षिका सम्मा प्रीती पाटिल , इरफान शैख तथा कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली तथा अनुभवी मुख्य शिक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने देश के प्रथम शिक्षा मंत्री के राष्ट्र की शैक्षणिक प्रगति व उत्थान में योगदान को याद करते हुए अपने – अपने मंतव्य व मनोगत प्रस्तुत किए , शिक्षण विभाग में अपनी अनूठी पहचान के लिए प्रसिद्ध महापौर पुरष्कृत आदर्श मुख्य शिक्षिका लीलावती सिंह ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के व्यक्तित्व व कृतित्व का विश्लेषण किया , एफ उत्तर विभाग के अधिकांश मुख्यशिक्षकों , शिक्षकों , विद्यार्थियों तथा शिक्षा व समाज से जुड़ी विभिन्न महत्तवपूर्ण हस्तियों ने जयंती समारोह के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अबुल कलाम की दूरदर्शी सोंच व राष्ट्र के विकास में ऊर्दु व हिंदी भाषा के साथ – साथ अन्तर्राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी के महत्त्व पर प्रकाश डाला , इस अवसर पर एफ. उत्तर विभाग तथा विभिन्न शाला के अधिकांश विद्यार्थियों ने ऑनलाइन अपने वक्तृत्व , गीत दोहे व कविताएँ प्रस्तुत किए , कार्यक्रम का नियोजन एफ – उत्तर विभाग तथा अन्तर्गत आने वाली शालाओं के माध्यम से किया गया , कार्यक्रम की सफलता में मुख्या रणबीर कौर ओबेराय व शाला तथा विभाग के शिक्षकों का प्रमुख योगदान रहा , कार्यक्रम की पृष्ठभूमि व नियोजन में एफ उत्तर विभाग के सभी मुख्याध्याप्कों तथा शाला के बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न , वरिष्ठ / महापौर पुरष्कृत शिक्षक हवलदार सिंह , शिव पूजन पाण्डेय , शिक्षक सेना के उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप राय , वरिष्ठ शिक्षक जयनाथ यादव सहित अन्य शिक्षकों व लोकमंगल सेवा संघ के उपाध्यक्ष मार्कंडेय गिरी तथा आर. बी. सिंह ( प्रधानाचार्य) का प्रमुख योगदान रहा , कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन शाला के तंत्रस्नेही व विद्यार्थियो के प्रति पूर्णरूपेण समर्पित आदर्श शिक्षक राजन राठोड व तंत्रस्नेही विद्यार्थी सूरज हवलदार सिंह ने अत्यंत ही विनम्रता व तन्मयता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया     |