ठाणे तीर्थ में हुआ सादगी पूर्ण जैन मुनियों का चातुर्मास प्रवेश

ठाणे । ठाणे जैन मंदिर में चातुर्मास में मुनिश्री का मांगलिक प्रवेश सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भव्य तरीके से किया गया आठ मास विहाररत होकर जैन मुनि वर्षा ऋतु के चार महिने एक जगह रुककर आराधना करते व करवाते हैं कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष जैन मंदिर टैंभी नाका ठाणे में चातुर्मास के लिए सागर समुदाय के आचार्य सागरचंद्रसागरसूरिजी म.सा. के शिष्य गणिवर्य श्री तीर्थचंद्र सागर एवं मुनि पद्मयशसागर म.सा.आदि ठाणा 2 व वल्लभसूरि समुदाय की साध्वीवर्या रत्नाशिलाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 का प्रवेश आज सुबह काल की शुभ बेला में सादगी पूर्ण हुआ ।

सामैये के बाद दर्शन- वंदन कर पूज्यश्री ने मांगलिक के साथ चातुर्मास के महत्व को बताया इस अवसर पर संघ अध्यक्ष उत्तम सोलंकी, ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी उदय परमार व ट्रस्ट मंडल ने बताया कि 4 जुलाई से प्रतिदिन सुबह 9 बजे से सवा दस बजे लाइव प्रवचन की व्यवस्था संघ की ओर से की गई है , शासन द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए इस वर्ष चातुर्मास में विशिष्ट सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा  समय-समय पर ट्रस्ट द्वारा आराधकों को जानकारी दी जाएगी ।