कर रियायत देकर माल बटोर सकती है ठाणे मनपा

ठाणे |       ठाणे मनपा इस समय आर्थिक भंवर में फंसी हुई है आमदनी कम और खर्च अधिक की स्थिति बनी है जबकि कोरोना ने तो मनपा की आर्थिक हालत पहले ही पतली कर दी है इससे मुक्ति पाने के लिए मनपा प्रशासन हर तरह की उपाय योजना कर रही है लेकिन ऐसी स्थिति में यदि मनपा प्रशासन कर रियायत देने का प्रयोग करता है तो माली हालत अच्छी हो सकती है इसको लेकर ठाणे मनपा सदस्य तथा वरिष्ठ राकांपा नेता नंदकुमार फुटाणे ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा को निवेदन देकर उक्त मांग की है निवेदन के माध्यम से कहा गया है कि उत्पन्न बढ़ाने के लिए वैसे तो प्रशासनिक स्तर पर विविध योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है इसके साथ ही यदि प्रशासन लोगों से आग्रह करे कि यदि कोई व्यक्ति एक साथ आनेवाले पांच सालों का संपत्ति कर और पानी बिल की अदायगी करता है तो उसे आगामी पांच सालों तक करवृद्धि से मुक्ति मिलेगी         |

फुटाणे का कहना है कि ठाणे शहर में सैकड़ों ऐसे करदाता हैं जो एक साथ रियायत की स्थिति में करों का अग्रिम भुगतान कर सकते हैं फुटाणे ने यह भी कहा कि ऐसा प्रयोग इसके पहले वर्ष 2002 में भी किया गया था , वैसे लोगों को अभय योजना का प्रमाणपत्र भी दिया गया था , इस समय ठाणे शहर की आबादी तो बढ़ी लेकिन कोरोना तथा अन्य कारणों से मनपा का उत्पन्न घट गया है इस स्थिति से मुक्ति पाने के लिए एक बार फिर फुटाणे ने वर्ष 2002 के प्रयोग को दोहराने का आग्रह मनपा प्रशासन से किया है उन्होंने मांग की है कि इस समय जो लोग पांच सालों का अग्रिम संपत्ति कर और पानी बिल की अदायगी करे उन्हें करों में 20 प्रतिशत की छूट दी जाए साथ ही उन्हें अभय योजना प्रमाणपत्र भी दिया जाए , इससे मनपा के उत्पन्न में इजाफा होगा       |