ठाणे में कोरोना ग्रस्त मरीज़ों की संख्या में आ रही है कमी 

ठाणे |       वैश्विक महामारी कोरोना काल के शुरुआती दौर में ऐन कोर कोर पीरियड के दौरान 500 मरीजों की रिकॉर्ड संख्या पाए जाने के बाद से ठाणे में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार कमी आई है और आपको बता दे कि पिछले हफ्ते कोरोना रोगियों की संख्या लगभग 150 थी हालांकि 12 दिसंबर को कोरोना रोगियों की संख्या अब 100 तक पहुंच गई है और शनिवार को ठाणे में पाए गए रोगियों की संख्या 99 है और नगरपालिका प्रशासन और ठाणेकरों ने राहत की सांस ली है इसलिए ठाणे नगर मनपा अब एक कोरोना मुक्त शहर की ओर बढ़ रहा है जहां शनिवार को ठाणे में 99 नए मरीज पाए गए , वहीं 137 मरीजों को घर भेज दिया गया है और अभी तक 50,776 कोरोना से संक्रमित ठाणेकर पाए गए है और शनिवार को कोरोना से मरने मरने वालों की संख्या 2 हो गई है शनिवार को नगरपालिका ने 5,629 लोगों का परीक्षण किया था    |

बता दे कि मरीजों की संख्या में कमी आ रही है क्योंकि नगरपालिका प्रशासन ने परीक्षणों की संख्या बढ़ा दी है और कोरोना ग्रस्त पाए जाने वाले रोगियों की संख्या में भी कमी आ रही है तीन दिनों से आंकड़ों में प्रतिदिन पाए जाने वाले रोगियों की संख्या अब कम हो गई है बी.एम.सी. ने अब तक 7 लाख 25 हजार 683 ठाणेकरो का परीक्षण किया है और बता दे कि वसूली दर 95% है और पिछले पांच दिनों में पाए जाने वाले रोगियों की संख्या लगभग 125 पर स्थिर हो गई है बता दे कि 5 दिसंबर को ठाणे में रोगियों की संख्या 154 थी , 6 दिसंबर को 129 , 7 दिसंबर को 105 , 8 दिसंबर को 119 और 9 दिसंबर को 127 थी और 10 दिसंबर को रोगियों की संख्या 118 है 11 दिसंबर को रोगियों की संख्या 146 है और 12 दिसंबर को रोगियों की संख्या 99 है ठाणे में 5 दिसंबर से मरीजों की संख्या में कमी आ रही है रोजाना मरने वालों की संख्या 3 थी लेकिन 7 दिसंबर से 12 तक मरने वालों की संख्या 2 है वहीं आज मनपा क्षेत्र के अंतर्गत 122 पॉजिटिव नए कोरोना मरीज मिले , कोरोना से ठीक हुए 500 व्यक्ति अस्पताल से घर गए और कोरोना से 3 व्यक्तियों की की मृत्यु हुई      |