कृपाशंकर सिंह ने दिया समाज को संकेत

ठाणे | महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह के भाजपा में प्रवेश के बाद उत्तर भारतीय समाज में एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है इसका असर ठाणे शहर में भी देखने को मिल रहा है ठाणे शहर के उत्तर भारतीय समाज के विशेष आग्रह पर कृपाशंकर सिंह का ठाणे शहर में आगमन हुआ , आयोजित कार्यक्रम में सिंह का चर्चित समाजसेवी पंकज मिश्रा के द्वारा जोरदार सत्कार किया गया , इस अवसर पर उत्तर भारतीय समाज की हस्तियों का जमावड़ा था , अपने सत्कार के अवसर पर सिंह ने इशारा दिया कि समय परिवर्तनवादी है अभी से इस समाज को राजनीतिक परिवर्तन के लिए अधिक सक्रिय हो जाना होगा , उनका इशारा आगामी ठाणे मनपा और मुंबई मनपा के चुनावों को लेकर था |

आपको बता दे कि यहां के चुनावों में उत्तर भारतीय समाज की निर्णायक भूमिका होगी इससे इनकार नहीं किया जा सकता , विदित हो कि महाराष्ट्र में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण इस बार 31 जुलाई को वरिष्ठ उत्तर भारतीय नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने अपना जन्मदिन नहीं मनाया और ठाणे में उनके अनेक समर्थको एवं शुभ चिंतकों के विशेष आग्रह पर वे सभी से मिलने के लिए ठाणे शहर आए , ठाणे शहर के चर्चित समाजसेवी पंकज मिश्र और उत्तर भारतीय समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की , हिंदीभाषी एकता परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट बी.एल. शर्मा व संस्था के पदाधिकारी पवन कुमार शर्मा , रवि तिवारी रामशरण यादव कार्यक्रम के आयोजक पंकज मिश्रा एवं उनके सहयोगियों ने पुष्प गुच्छ , शॉल , श्रीफल देकर कृपाशंकर सिंह का भव्य स्वागत किया , कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में भाजपा नेता श्वेता सालीनी भी उपस्थित रही , उत्तर भारतीय समाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एवं महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का साथ देने की अपील की , उनका इशारा आगामी मुंबई एवं ठाणे महानगरपालिका के चुनाव की तरफ था , उन्होंने  कहा कि सालो से जो कीचड़ जमा हुआ है उसे साफ करो और मुंबई एवं ठाणे में कमल खिलाओ ऐसा उत्तर भारतीय समाज से आहवान किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *