कावड़ियों की ट्राली से आ भीडी रोडवेज

गोरखपुर / जोखन प्रसाद

बेलीपार थाना क्षेत्र के बिजरा नाला पुल के पास कांवरियों की ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आ रही रोडवेज बस ने ठोकर मार दी जिससे कुछ कांवरियों को मामूली चोटें आई और ट्राली पर लदे साउंड बॉक्स आदि टूट गए जिससे आक्रोशित कांवरियों ने बस में तोड़फोड़ कर चालक को पीट दिया और सड़क पर जाम लगा दिया , घटना की सूचना पाकर हरकत में आयी बेलीपार पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया   ।                     प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र के रामपुर तुरा बाजार के कांवरियों की टोली ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे बांधकर नाचते गाते बड़हलगंज के सरयू तट से जल भरकर अभी बेलीपार क्षेत्र के बिजरा नाला पुल को पार किए थे कि पीछे से आ रही अंबेडकर नगर डिपो की बस संख्या यूपी 50 एटी 7492 के चालक ने ट्राली के दाहिने किनारे में ठोकर मार दी ।

जिससे उस पर लगा साउंड सिस्टम आदि टूट गया और कुछ कांवरिये मामूली रूप से घायल हो गए जिससे आक्रोशित कांवरियों ने बस चालक की पिटाई शुरू कर दी किंतु बस सवार यात्रियों ने बीच-बचाव कर उन्हें वहां से निकाला ,  इस बीच सूचना पाकर पहुंची बेलीपार पुलिस ने चालक को अपनी कस्टडी में लेकर इलाज हेतु भेज दिया किंतु कांवरियों ने सड़क जाम लगा दिया , थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, एसएसआई प्रवेश सिंह, एसआई रविसेन यादव यादव, अजय चतुर्वेदी, लाल चंद वर्मा व कुछ स्थानीय लोगों ने कांवरियों से बात कर समझा-बुझाकर आधे घंटे में ही सड़क जाम खुलवा दिया रोडवेज के टी यस आनन्द प्रकाश राय ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली ।
इस बीच वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे आवागमन को सामान्य होने में करीब 2 घंटे लग गए बाद में कांवरियों ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ तहरीर देकर अपनी आगे की यात्रा शुरू की  ।