प्राचीन शिवमंदिर पर हुआ महायज्ञ भव्य आयोजन

बलिया | बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के लखनेश्वरडीह स्थित प्राचीन व पौराणिक शिवमंदिर पर श्रावण मास के चौथे सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोना के समूल नाश हेतु भव्य हवन यज्ञ का आयोजन किया गया , इसके पूर्व श्रद्धालु भक्त तमसा नदी में स्नान ध्यान के बाद बाबा को पंक्तिबध हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जलाभिषेक किया इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुजन बेलपत्र, धतूरा, मेवा, मिश्री बाबा को अर्पण कर हर-हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया तो वहीं मंदिर परिसर में ही स्थित यज्ञशाला प्रांगण में लोक कल्याण व वैश्विक महामारी कोरोना से देश को मुक्ति हेतु पूर्व सैनिक विजय बहादुर चौधरी के संयोजन में विद्वान पंडित अनिल तिवारी, विनोद तिवारी, शंभूनाथ पांडेय के वैदिक मंत्रोचार के साथ भव्य रूप से हवन यज्ञ किया गया ।

इस मौके पर योगी स्वामी, लालबचन यादव, वीरेंद्र यादव, हरेंद्र साधु, राजवीर यादव, विजय यादव, अच्छेलाल गोड़, संजय शर्मा, माधव प्रसाद, बीरन राजभर, श्रीकांत, सत्यवीर आदि रहे इसके उपरांत पास में स्थित श्रीहरि भगवान विष्णु के मंदिर जाकर पूजन अर्चन कर लोकमंगल की कामना की गयी , जहां मंदिर के महंत दीनदयाल दास उर्फ बालक बाबा ने प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया ।

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा