किन्नर समाज के बीच अनाज और साड़ियों का वितरण


ठाणे ।  रोटरेक्ट क्लब ऑफ़ ठाणे डाउनटाउन की ओर से ठाणे मनपा के पूर्व सदस्य और प्रेसिडेंट इलेक्ट ऑफ रोटरी क्लब ऑफ ठाणे टाइटन नंदकुमार फुटाणे और मेंटर विजय केवलरामानी की पहल पर ठाणे के किसन नगर स्थित किन्नर बस्तियों में अनाजों के साथ ही साड़ियों का वितरण किया गया अनाज वितरण कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए नंदकुमार फुटाणे ने बताया कि अनाज किट वितरण का स्पॉन्सर वे स्वयं थे उनके ही द्वारा किन्नरों के बीच अनाज किट वितरित किए गए , रोटरेक्ट क्लब ऑफ ठाणे डाउनटाउन के बैनर तले अनाज वितरण कार्यक्रम का आयोजन  किया गया ठाणे मनपा के पूर्व सदस्य नंदकुमार फुटाणे ने कहा कि रोटरी द्वारा आयोजित अनाज और साड़ी वितरण कार्यक्रम का लाभ ठाणे शहर  के साथ ही कल्क्षाण, डोंबिवली, उल्हासनगर, मुंबई शहर तथा मुंबई के उपनगरों में रहने वाले किन्नरों ने लिया इस कार्यक्रम का आयोजन किसन नगर बस स्टॉप के समीप स्थित किन्नर बस्तियों में किया गया ।

इस अवसर पर भावना ताई, लकी ताई और कामिनी ताई किन्नरों ने फुटाणे और विजय  केवलरामानी को अपना आशीर्वाद दिया साथ ही कहा कि अब तक इस तरह का आयोजन नहीं के बराबर ठाणे शहर में होता है भले ही शहर में सेवाभावी संगठनों की भरमार रहे लेकिन ये किन्नरों की यदा-कदा ही मदद करते हैं दर्जनों की संख्या में उपस्थित किन्नरों ने दोनों ही हस्तियों को अपना आशीर्वाद दिया इसी अवसर पर नंदकुमार फुटाणे ने कहा कि वे आगे भी ऐसे सेवाभावी कार्यक्रम करने की मंशा रखते हैं इस आयोजन को सफल बनाने में रोटरेक्ट क्लब आफ ठाणे डाउनटाउन के प्रेसिडेंट ऋषिकेश बदाने और प्रोजेक्ट लीडर मीहिका तथा क्लब के पदाधिकारी योगेश फुटाणे सौरभ केवलरामानी और ओंकार भोसले ने अहम योगदान दिया ।