कुल प्रवर्तक भगवान सहस्त्रार्जुन देव महाराज की मनाई गई जयंती

नौतनवां (महराजगंज) जायसवाल समाज / कलवार समाज के कुल प्रवर्तक भगवान सहस्त्रार्जुन देव महाराज की जयंती नौतनवां तहसील क्षेत्र के समस्त जायसवाल समाज द्वारा आज धूमधाम से मनाया गया , इस मौके पर नौतनवा स्थित जायसवाल अतिथि भवन के परिसर में सहस्त्रार्जुन देव महाराज की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि गोरखपुर की पूर्व मेयर और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने किया   ।

इस दौरान उन्होंने समाज मे एकता पर जोर और बच्चों के उच्च शिक्षा को प्राथमिकता बताया और कहां कि जाति प्रथा आदि काल से चली आ रही हैं , प्रारंभ की वर्ण व्यवस्था आज जातियों व उपजातियो में बिखर चुकी हैं , दिन प्रतिदिन यह लघु रूपों में बिखरती जा रही हैं , आज की सर्वर्गी कलवार जाति जो कभी क्षत्रिय थी आज वैश्य हैं   ।

उसी बिखरती टूटती हुई श्रंखला की कड़ी मात्र हैं , इसे और टूटने से बचाना हैं , आइये हम सब आवश्यक पहलुओ पर गौर करे , वर्ण व्यवस्था वेदों की देन हैं तो जातिया व उप जातिया सामाजिक व्यवस्था की उपज हैं , विशिष्ट अतिथि विधायक बस्ती संजय जायसवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जायसवाल, ब्याहुत, गुप्ता, कलवार, शिवहरे, अहलूवालिया, चौधरी, चौकसी, नेवाड़ा, गुलहरे, बाटम, वालिया जैसे संबोधनों वाली जातियों को एकजुट होकर अपने राजनीतिक अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए  ।

कार्यक्रम का संचालन जायसवाल समाज नौतनवा के अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने किया , इस मौके पर कृष्ण गोपाल जायसवाल चेयरमैन महराजगंज, जगदीश जायसवाल चेयरमैन सिसवा, राजेश जयसवाल चेयरमैन फरेंदा , सन्तोष जायसवाल अध्यक्ष भैरहवा , भैरव कलवार पूर्व अध्यक्ष भैरहवा, गेनेन्द्र जायसवाल रास्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्ववर्गीय महासभा, धनश्याम जायसवाल संगठन मंत्री उ0प्र0, अमित जायसवाल अध्यक्ष वृजमनगंज , विजय जायसवाल अध्यक्ष महराजगंज, नन्द लाल जायसवाल संरक्षक जा0आ0 भवन नौतनवा , ईश्वर चन्द्र जायसवाल, भाजपा मीडिया प्रभारी विंध्याचल जायसवाल सहित समाज के सैकड़ों पदाधिकारी गणमान्य लोग उपस्थित रहे  ।