दो माह बाद मिली लाखों की ज्वैलरी, फेसबुक बना माध्यम

दुकानदार ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  ।

गोला थाना क्षेत्र के मेहडा निवासी नीतू यादव पत्नी वीरेंद्र यादव की दो माह पूर्व गोला मार्केट मे ज्वैलरी से भरी पर्स गिर गई थी , जिसे एक दुकानदार ने अपने पास रख पुलिस को सुचना दिया , तथा फेसबुक पर वायरल कर दिया , दो माह बाद महिला को फेसबुक के माध्यम से जानकारी मिली तो उसने दुकानदार मिल ज्वैलरी प्राप्त किया तथा दुकानदार को लाखों लाख बधाई दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो माह पूर्व नीतू देवी खरीदारी करने गोला मार्केट आईं थी।तब उनसे आयरन,मंगलसूत्र, बाली,झुमका, सूईधागा सहित अन्य ज्वैलरी से भरा लगभग दो लाख मूल्य का पर्स गिर गया।जिसे गारमेंट्स गैलरी के दुकानदार शैलेंद्र पाण्डेय ने रास्ते से उठा लिया , और पुलिस को सुचना दिया , लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए वापस कर दिया कि अभी कोई ज्वैलरी गायब होने शिकायत नही मिली है ।

जब शिकायत नही मिलती है तब तक अपने पास रखिए , तब शैलेंद्र पाण्डेय ने ज्वैलरी मिलने की सुचना फेसबुक पर वायरल कर दिया , करीब दो माह बाद महिला को फेसबुक के माध्यम से सुचना मिली।तो महिला ने शैलेंद्र पाण्डेय से संपर्क साधा , और ज्वैलरी उनका होने का साक्ष्य दिखाया , तथा दुकानदार शैलेंद्र पाण्डेय ने पुलिस के माध्यम से ज्वैलरी आदि को महिला को उसके परिजनों के समक्ष सुपुर्द किया ।

महिला ज्वैलरी पाकर अति प्रसन्न हुई तथा दुकानदार को लाखों लाख बधाई दिया , इस अवसर पर कोतवाल संतोष यादव,एसआई आशिष सिंह,दिनेश कुमार सहित अनेक पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।