सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आते ही छाती पर पड़ा हुआ घोर अपराध हट गया :- साध्वी ऋतंभरा देवी 

ठाणे |        श्रीराम मंदिर नवनिर्माण के लिए देश भर में सभी मिलजुल कर अपना समर्पण दे रहें है इसके साथ ही तमाम समितियों व संगठनों के सहयोग से निधि एकत्रित करने का अभियान जोर शोर से शुरू हुआ है वहीं ठाणे में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निधि निर्माण समिति , ठाणे द्वारा साध्वी ऋतंभरा का आशीर्वचन कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें साध्वी ने कहा कि आज हम सभी के पास जो कुछ भी है वह भगवान का दिया हुआ ही है इसलिए हम भगवान को क्या दान देंगे , हम सभी भगवान को केवल अपना समर्पण दे सकते हैं लेकिन हम सभी को दृढ़ संकल्प कर भगवान के मंदिर के लिए उन्हें श्रद्धा निधि समर्पित करनी है साथ ही उन्होंने ने देश के प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो भारतीय परंपरा का सम्मान करते हैं तथा उन्होंने कहा कि हम केवल इतिहास पढ़ते नहीं गढ़ते भी हैं जिस देश का प्रधानमंत्री रामलला का दंडवत प्रणाम कर दर्शन किया उस दिन दुनिया की सारी देव शक्तियां अश्रुपात करने लगी , इसलिए उन्होंने सभी को भगवान के मन्दिर निर्माण कर इसिहास रचने के लिए अपना पूर्ण योगदान देने के लिए कहा इस अवसर पर उद्योगपती महेश जोशी , महेंद्र जैन , विजय बसावतिया , सतीश अग्रवाल , अरविंद अग्रवाल , ओम प्रकाश जाजूका , मदन शर्मा , होशियार शर्मा , महावीर शर्मा , उमाशंकर रुंगटा , संजय नेकपुरिया आदि उपस्थित थे         |