कोपरी के झोपड़पट्टी वासियों को दिवाली पर मिलेगा घर भेट

ठाणे |     ठाणे शहर स्थित कोपरी पुर्व सिद्धार्थनगर झोपड़पट्टी के रहिवासियों के लिए बी.एस.यु.पी. योजना के तहत मुफ्त में घर देने के लिए अब दीपावली के पावन पर्व पर मुहूर्त आ गया है बता दे कि स्थानीय नगरसेवक भरत चव्हाण के अथक परिश्रम से सालों से घर की प्रतीक्षा में आस लगाए 220 परिवार को अपने आशियाना की चाभी मिल जाएगी और 12 सालों के वनवास से मुक्ति मिलेगी , आपको बता दे कि ठाणे शहर को झोपड़पट्टी से मुक्त करने के लिए वर्तमान सरकार ने 252 झोपड़ियों में रहने वाले 10 लाख रहिवासियों के उनके हक के घर दिलवाने के लिए एस.आर.ए. व बी.एस.यु.पी. योजना के तहत किसी कारण से घर नही मिल सका वहीं ठाणे पुर्व में सिद्धार्थनगर के झोपड़पट्टी में सन 2009 से बी.एस.यु.पी. योजना के तहत कार्य शुरू हुआ , साथ ही साथ यहां के रहिवासियों को उनके घरों को खाली करवा कर राबोडी साकेत परिसरों में रहने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई लेकिन नगरसेवक चव्हाण इन रहिवासियों के सुख दुख दोनों में हमेशा खड़े रहते थे और समय – समय पर महासभा में इनके संक्रमण शिविर में बिजली , पानी , लिफ्ट , सीवरेज जैसी समस्याओं को लेकर मुद्दा उठाते थे , इसके साथ ही नगरसेवक चव्हाण ने मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा और अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाड़े से मुलाकात कर रहिवासियों को उनके घरों की चाभी दिलवाने के लिए मेहनत सफल हुई और उनके 12 सालों से वनवास खत्म होने का समय आ गया है और बी.एस.यू.पी. के घरों में क्वारनटाइन सेंटर बनानें का दाव फेल हुआ है रहिवासियों ने इसका दिल से आभार जताया है     |