कोरोना को हराने के लिए रूद्र प्रतिष्ठान की मुहीम 

ठाणे | एक तरफ ठाणे में भी कोरोना का कहर बढ़ रहा है वही लगातार लोगो की सेवा कर रहे रुद्र प्रतिष्ठान ठाणे द्वारा पिछले 2 महिनो में कोविड – 19 महामारी से बचाव के लिए दिन रात काम किया जा रहा है कभी लोगो तक राशन पहुंचाया जा रहा है तो कभी लोगो में सेनेटाइजर और मास्क बाटा जा रहा है और कभी प्रवासियों के लिए बस की व्यवस्था करवाना , मेडिकल संबंधित सुविधाए व अन्य समाज हित कार्य लगातार किया जा रहा है , इस कार्य को करने के लिए रूद्र प्रतिष्ठान द्वारा एक स्पेशल टीम बनाई गयी है जो पूर्व महानिरीक्षक सू. चक्रवर्ती , परम् पूज्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य ,  ठाकुर अमर सिंह , सुभाष कमल , अंजन चंदा ,  गजेंद्र तोमर  तथा  धनंजय शाही संस्था के संस्थापक  धनजय सिंह व संस्था के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन तथा इनके निर्देशन में किया जा रहा है ।

बता दे कि रूद्र प्रतिष्ठान के तहत शिवशान्ति व रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने रुद्रप्रतिष्ठान के सचिव अमित सिंह , तुषार  नाईक , सोनू सिंह सुरीला , सोहन चौधरी ,  रमेश घई  तथा  राजेश सिंह जी के सहयोग से अब तक 1000 घरों तथा वृद्धाश्रम में होमियोपैथिक रोगप्रतिरोधक औषधि आर्सेनिक अल्ब 30. का वितरण  भी किया जा चुका है तो वही रुद्रप्रतिष्ठान के संस्थापक धनंजय सिंह द्वारा लगातार लोगो से घर में रहने, मास्क,सेनिटाइजर का उपयोग करने,हाथ साबुन से धोते रहने,नियमित रूप से भोजन करने, योगा और कसरत करते रहने की अपील किया जा रहा है जिससे लोग स्वस्थ व आरोग्य रह सके |

इस मुहीम में शिवशांति व रुद्रप्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने लोगों को खुद पर नियंत्रण रखने तथा घर से बाहर न निकलने की विनंती कि इसके साथ ही साथ विद्यार्थियों को कहा कि अधिक से अधिक समय अपनी पढ़ाई को देकर इस चुनौती भरे समय का उपयोग अपनी सफलता के लिए करें , अध्यक्षं विनय सिंह ने यह भी बताया कि आप सभी घर में रहे सुरक्षित रहे और अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे ताकि हमारा समाज सुरक्षित रहे और जल्द से जल्द इस महामारी को हराया जा सके तो वही विनय सिंह ने लोगो को यह भी आश्वाशन दिया कि रुद्रप्रतिष्ठान इसी तरह समाज कल्याण के लिए लगातार तन मन धन से कार्यरत रहेगा ।