कोरोना महामारी के बाद प्रथम तहसील दिवस पर अधिकारियों को 51 फरियादियों ने सुनाई अपनी समस्या

बलिया |     बलिया जिले के रसड़ा तहसील मुख्यालय पर मंगलवार के दिन संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें 51 लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया मौके पर कोई निस्तारण नहीं हुआ मुख्य विकास अधिकारी आई.ए.एस. विपिन कुमार जैन ने सभी शिकायतकर्ता की फरियाद सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण का आदेश दिया मुख्य विकास अधिकारी ने अपने अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि मौके पर जाकर जो भी मामला हो उसका आख्या दें और निस्तारण भी करें इसी प्रकार का काम में भेदभाव ना रखें उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सार्वजनिक शौचालय निर्माण मानक के अनुसार और जल्द से जल्द कराएं , रसड़ा , नगरा , चिलकहर ब्लॉक के विकासखंड अधिकारियों को उन्होंने आदेश दिया कि प्रधानमंत्री आवास में हो रही घोर लापरवाही को मौके पर जाकर जांच करें और पात्रों को प्रधानमंत्री आवास देना सुनिश्चित करें अगर अपात्र लोग कहीं भी धोखाधड़ी से आवास प्राप्त किए हैं तो इसका परिणाम बहुत गंभीर होगा क्योंकि यह प्रधानमंत्री आवास गरीबों के लिए है और गरीब को भी मिलना चाहिए इस मौके पर तहसीलदार दूधनाथ राम गौतम , पीसीएस अधिकारी नायब तहसीलदार शैलेश कुमार , क्षेत्राधिकारी कृष्ण प्रताप सिंह , राजस्व अधिकारी विक्रम प्रताप सिंह , सदर लेखपाल कामेश्वर यादव , समुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर पी सी भारती , सहित सभी क्षेत्र के अधिकारी एवं थानाध्यक्ष मौजूद रहे   |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा