मनपा शिक्षकों ने कविता प्रतियोगिता में मारी बाजी

मुंबई |      वृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग के शिक्षकेत्तर सेना के तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी मुख्याध्यापक , शिक्षक , शिक्षिकेतर , कर्मचारियों के लिए मुंबई महानगर पालिका शिक्षक शिक्षिकेतर सेना की ओर से हिंदी दिवस के अवसर पर स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 सितंबर 2020 को रखा गया था जिसका परिणाम दिनांक 14 सितंबर 2020 को घोषित किया गया सभी विजेता प्रतिभागियों को  प्रथम , द्वितीय  , तृतीय एवं सांत्वना प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता क्षेत्र वृहन्मुंबई महानगर पालिका के डिवीजन के हिसाब से रखा गया सभी डिवीजनों में प्रथम , द्वितीय , तृतीय पुरस्कार रखकर घोषणा की गयी स्वलिखित हिंदी काव्य रचना प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार घोषित किया गया   |
(१) सौ नीलम रामराज मिश्रा प्रथम क्रमांक
(२) सौ शुभद्रा प्रवीण अधोर द्वितीय
(३) श्री जितेंद्र आर शुक्ला तृतीय
उत्तेजनार्थ
(४) सौ . मीना मिश्रा
(५) श्री ज्ञानप्रकाश एम .शर्मा

मुंबई पश्चिम उपनगर
(१)सौ नीलम रामराज मिश्रा प्रथम क्रमांक
(२) श्री जितेंद्र आर शुक्ला द्वितीय
(३) सौ . मीना मिश्रा तृतीय
(४) श्री ज्ञानप्रकाश एम .शर्मा (५) सौ. वंदना रामेश्वर सिंह (उत्तेजनार्थ)

मुंबई पूर्व उपनगर
(१) सौ . प्रज्ञा आनंद राय प्रथम क्रमांक
(२)श्री चंद्रकांत एकनाथ मदने द्वितीय
(३) सौ . सुरेखा शर्मा तृतीय
उत्तेजनार्थ
(४)श्री.शीतलाप्रसाद छबिराज यादव
(५) सौ सायली संदेश राणे

मुंबई शहर
(१) सौ . सुभद्रा प्रवीण अधोर
प्रथम क्रमांक
(२)सौ बलजिंदर कौर भामरा द्वितीय
(३) श्री . संदेश धोंडू कदम तृतीय

उत्तेजनार्थ-
(४) श्री बलबहादूर आर थापा (५) श्री आलोक कुमार के त्रिपाठी

हिंदी दिवस के उपलक्ष में चल रहे कार्यक्रम का आगाज करने वाले शिक्षक सेना अध्यक्ष ने आयोजित स्वरचित कविता प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतियोगियों का हार्दिक अभिनंदन किया एवं जिन लोगों ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की उन सब को विशेष हार्दिक बधाई देते हुये प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन किया    |