कोरोना रोगियों को ऑनलाईन होगा बेड उपलब्ध

कोरोना शंका अब दूर करेगा कोरोना कॉल सेंटर

ठाणे | कोरोना रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया को और अधिक सुलभ करने मनपा प्रशासन ने ऑनलाईन बेड एलॉकशन सिस्ट तैयार किया है साथ ही कोरोना शंका के समाधान के लिए कॉल सेंटर भी शुरू यिा गया है इन बातों की जानकारी देते हुए ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं , उल्लेखनीय है कि इस एप का अनावरण भी कर दिया गया है जबकि कोरोना को रोकने शासकीय स्तर पर विविध उपाय योजना की जा रही है सरकार की सूचना के अनुसार कोरोना रोगियों का मेडिकल स्टेटस क्या है , इसके बाद उसे कोवीड केअर सेंटर , डेडिकेटेड कोवीड हेस्थ सेंटर आणि डेडिकेटेड कोवीड हॅास्पीटल में भर्ती करना आव्यक है , जबकि पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने शर्मा को निर्देश दिया था कि गरीब कोरोना रोगियों को भी अस्पताल मं सहज बेड उपलब्ध हो सके, इसके लिए व्यवस्था की जाए उसी निर्देश के आलोक में डॉ. शर्मा ने यह पहल की है ।

वेबलिंक द्वारा उपलब्ध फार्म भरकर जानकारी ठाणे मनपा मुखयालय में स्थित मध्यवर्ती बेड एलोकेशन टीम को प्राप्त होगा इसके बाद रोगियों के क्लिनिकल स्टेटस के अनुसार उन्हें एंबुलेंस टीम लाएगा इसके बाद रोगी को कोवीड केअर सेंटर, डेडिकेटेड कोवीड हेस्थ सेंटर किंवा डेडिकेटेड कोवीड हॅास्पीटल में से किसी में भी भर्ती किया जाएगा , इसके साथ ही कोरोना को लेकर सामान्य नागरिकों में अधिक चिंता रहती है किसी न किसी कारण अगर किसी की तबीयत खराब होती है तो उन्हें शंका होता है कि कहीं उसे कोरोना तो नहीं हो गया , इस समस्या के समाधान के लिए भी ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा ने कोरोना कॉल सेंटर साकार करवाया है इससे नागरिकों के शंका का समाधान होगा कोरोना कॉल सेंटर की जानकारी हेतु मोबाईल क्रमांक 8657906791, 8657906792, 8657906793, 8657906794, 8657906795, 8657906796, 8657906797, 8657906798, 8657906801, 8657906802 पर संपर्क किया जा सकता है ।