कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पर्याप्त मात्रा मे राशन कोटेदार द्वारा की जा रही धांधली

महाराजगंज / पंकज माणि त्रिपाठी |      कैंम्पियरगंज आज कल उत्तर प्रदेश शासन के माध्यम से कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पर्याप्त मात्रा मे राशन मुहैया कराया जा रहा जिससे कि आम जनमानस को सस्ते मे राशन उपलब्ध हो सके परंतु कुछ कोटेदारों की मनमानी और ऑडियल रवैये की वजह से सरकार द्वारा चलायी जा रही जन हितकारी योजनाएँ ग्रामीणों तक नही पहुँच पा रहा है ग्राम सभा चंदीपुर के कोटेदार रमेश सहानी की धांधली देखी जा सकती है उक्त गांव के कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों के साथ बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है राशन कार्ड धारकों में राजमती , विजय , प्रभु साहनी , किसरावती , दुर्गावती , शांति देवी और अंबिका देवी आदि ने उक्त कोटेदार के विरुद्ध यह आरोप लगाया कि कोटेदार 2 महीने 3 महीने का बायोमेट्रिक अंगूठा ले लेता है परंतु उन्हें 3 महीने बाद एक ही महीने का राशन देता है और कभी – कभी दबंगयी करते हुए राशन देने से मना कर देता है और जिनका पाँच युनिट राशन होता है उनको एक किलो काटकर राशन देता है और कार्डधारकों का यह भी आरोप है कि जब राशन दूसरे जगह तौलवाया जाता है तो 24 किलो के स्थान पर 21 किलो या 21.500 होता है इस प्रकार घटतौली करके भी जनता के हक से खिलवाड़ करता है जब इस बात को लेकर सप्लाई इन्स्पेक्टर कैम्पियरगंज से बात की गयी तो उन्होने कहा कि जाँच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी    |