कोरोना से बचने का मास्क ही अंतिम सुरक्षा कवच

ठाणे | कोरोना से बचने का सबसे बड़ा हथियार मास्क है कभी भी मास्क लगाने को लेकर लापरवाह नहीं रहें अन्यथा जोखिम बढ़ सकता है इन बातों का जिक्र करते हुए नगर विकासमंत्री तथा पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिला प्रशासन ठाणे ग्रामीण कोविड रुग्णालय के लोकार्पण समारोह के दौरान कहा कि समय सतर्कता बरतने का समय है उन्होंने निर्देश दिया कि मास्क का उपयोग नह़ीं करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए , भिवंडी तालुका के सवाद में ठाणे जिला ग्रामीण कोविड रुग्णालय साकार किए गए हैं जिसका लोकार्पण शिंदे के हाथों किया गया |

इस अवसर पर हातमाग महामंडळ अध्यक्ष प्रकाश पाटील , ठाणे जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा लोणे , सांसद कपिल पाटील , विधान परिषद सदस्य रविंद्र फाटक , विधानसभा सदस्य विश्वनाथ भोईर , शांताराम मोरे ,  जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर , मुख्य कार्यकारी अधिकारी , जि.प. भाऊसाहेब दांगडे , अपर जिल्हाधिकारी वैदेही रानडे , जिला शल्य चिकित्सक कैलास पवार आदि उपस्थित थे , लोकार्पण समारोह के दौरान शिंदे ने कहा कि कोरोना से बचाव करने राज्य सरकार संकल्पबद्ध है उपाय योजनाओं पर अमल किया जा रहा है चिकित्सा सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं रहे इसकी पूर्व तैयारी की जा रही है आज उसी का नमूना है कि ठाणे में ग्लोबल अस्पताल केवल २२ दिनों में विभिन्न सेवाभावी संस्थाओं की मदद से तैयार किया गया , उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण भागों के लिए भिवंडी में बनाया गया यह कोविड अस्पताल जिला प्रशासन की उपलब्धि है जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर की उन्होंने सराहना की , नार्वेकर ने कहा कि यह कोविड अस्पताल ७५ हजार वर्गफुट जगह में बना है यहां ७३८ बेडों की उपलब्धता है इसके साथ ही अतिदक्षता विभाग में ८० बेड हैं जबकि पालकमंत्री के हाथों  शिंदे ने प्रार्थमिक आरोग्य केंद्र (पडघा) में बनाए गए मॉलिक्यलर सोल्युशन कोविड-19 आर.टी.पी.सी.आर. प्रयोगशाला का भी लोकार्पण किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *