क्वारंटीन सेन्टर में हंगामा

नौतनवां (महराजगंज) |  कोविड -19 के महामारी में मार्डन एकडेमी स्कूल नौतनवां में प्रवासी  नेपाली नागरिक क्वारंटीन किये गये है , उक्त क्वारंटीन सेन्टर मेन रह रहे प्रवासी नेपाली नागरिकों के सब्र का बाध आज टूट गया , यह लोग क्वारंटीन सेन्टर में हंगामा करने लगें , हंगामा देख स्थानीय प्रशासन ने नेपाल के उच्चाधिकारियों को दी , सूचना मिलते ही नेपाल सशस्त्र सीमा बल के डी.एस.पी मन बहादुर शाही एवं पुलिस के डीएसपी खड़क बहादुर खत्री क्वारंटीन सेन्टर पर पहुंचकर नेपाली नागरिकों को मान मनौव्वल के बाद मामला शांत कराया ।
उन्होने आगे कहां कि जैसे ही नेपाल में लाकडाउन समाप्त होगा वैसे ही आप सभी को अपने वतन वापस बुला लिया जायेगा , मौके पर नौतनवां के उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह, क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव, नेपाल बेलहिया इंस्पेक्टर ईश्वरी अधिकारी, भली लाल भट्टराई, नौतनवां थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें ।