गोपीगंज में विवादित शौचालय का निर्माण शुरू मोहल्ले में आक्रोश

भदोही  ।   भले सरकार जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया और गांवों में बने शौचालय स्वच्छता मिशन की सच्चाई बयां कर रहे है और जिले की असलियत भी लोगो से छिपी नही है कि किस तरह शौचालय बने है या किस तरह उपयोग हो रहा है लेकिन जिले के गोपीगंज में बन रहा एक शौचालय कई दिनों से चर्चा में है इस शौचालय को लेकर जहां नगरपालिका और जिला प्रशासन सही बता रहा है वही कुछ लोग इसे मनमानी करार दे रहे है लेकिन फिर भी यह शौचालय अपने प्रगति पर है मालूम हो कि गोपीगंज नगर पालिका क्षेत्र के ज्ञानपुर रोड नोनियानी गली वार्ड 16 का विवादित शौचालय के निर्माण का मामला इतना गहरा गया कि लोग इसमें अपनी राजनीति की रोटी भी सेकने में लग गए है ।
तमाम अटकलों के बाद पालिका प्रशासन द्वारा मंगलवार की देर रात शौचालय का कार्य शुरू कराए जाने से मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया और पालिका द्वारा लिए गए इस निर्णय पर मोहल्ले में आक्रोश फैल गया और बुधवार को भी काम अनवरत जारी रहा जिससे मुहल्ले के लोगों में आक्रोश बना रहा लोगों ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिए गए इस निर्णय पर असहमति जताई जबकि पालिका दौरा शौचालय का निर्माण जनहित में बताया गया है वही मामले में स्थानीय सभासद गुड्डू के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है वहीं बीते दिनों में इस शौचालय के विवाद को सुलझाने के लिए जिले के अधिकारियों ने भी मौके की जांच पड़ताल किया  ।