नागरिकों के इस परिस्थिति का फायदा ना उठाये दुकानदार , नही तो होगी कार्यवाही :- महापौर  नरेश म्हस्के

ठाणे  ।  कोरोना के कहर में पूरा देश में लॉकडाउन  है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है कि महत्वपूर्ण सुविधाओं को जारी रखा जाएगा ताकि नागरिकों को तकलीफ न पहुंचे , हालांकि, ठाणे शहर के कुछ दुकानदार सामान को ज्यादा भाव मे ग्राहकों दो बेच रहे थे जिसका पता चलते है यह कदम उठाया गया है क्यो कि नागरिकों को ज्यादा भाव मे सामान बेचकर लोगो को धोखा दे रहे हैं ।
ठाणे महापौर नरेश म्हस्के ने दुकानदारों से अपील की है कि दुकानदार ग्राहकों से ज्यादा पैसा ना ले , और इस महामारी से देश को लड़ने में देश का साथ दे , तो वही महापौर ने नागरिकों से यह भी आहवाहन किया है कि   अगर कोई दुकानदार ऐसा करता है तो नागरिक अपने  नजदीकी शिवसेना शाखा के पदाधिकारी , स्थानीय नगरसेवक पर इस बात की फोन करके दे सकते है ।
   वर्तमान में प्रतिबंधित वातावरण के बावजूद, आवश्यक वस्तुओं का आगमन जारी है , हालाँकि, कुछ दुकानदार माल स्टॉक कर रहे हैं  , तो वही कई नागरिकों ने ठाणे महापौर  से इस बात कि शिकायत की है कि कई दुकानदार सामान के मूल्य से  दोगुना भाव मे सामान बेच रहे है ,इस बात पर  संज्ञान लेते हुए ठाणे महापौर नरेश म्हस्के ने शहर के दुकानदारों को नागरिकों को धोखा नहीं दे ऐसी अपील की है कि वे वह अपना सामान उचित दर पर  बेचें , अगर फिर भी  कोई दुकानदार इस तरह से नागरिकों को धोखा दे रहा है, तो नागरिकों को नजदीकी शिवसेना शाखा , और स्थानीय नगरसेवक को फोन पर सूचित करें ताकि पुलिस द्वारा ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जा सके।
      क्यो कि  पूरा देश भय के माहौल से गुजर रहा है, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सभी स्थानीय स्व-सरकारी संगठन अपने तरीके से नागरिकों की देखभाल कर रहे हैं और इस स्थिति से निपटने के लिए घर में रहने की अपील कर रहे हैं , महापौर ने दुकानदारों से अपील की है कि वे नागरिकों की इस स्थिति का लाभ न उठाएं और उनके सामान को उचित कीमत पर ग्राहकों को बेचे अन्यथा मजबूरन  उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ऐसा कहना ठाणे महापौर का है ।