गोरखपुर में दिखा साप्ताहिक लॉकडाउन का पूरा असर

गोरखपुर |       कोविड प्रोटोकाल का पालन और खुद को आत्मविश्वास से भरपूर रखकर गोरखपुर जिले के सभी नागरिक घर में ही योद्धा बन गए , आपको बता दे कि कोविड के बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुए सरकार ने रविवार को साप्ताहिक बंदी का एलान किया था जिसे गोरखपुर की जनता ने गंभीरता से स्वीकार किया तथा गोरखपुर जिले में शनिवार को एक बार फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा 500 के पार हो गया और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 576 नए केस मिले हैं साथ ही 13 मरीजों की मौत भी हुई है इनमें से पांच गोरखपुर के रहने वाले थे अन्य सात देवरिया , सिवान , महाराष्ट्र , महाराजगंज के निवासी हैं हालांकि यह मौतें पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सकी हैं यही वजह है कि विभाग ने इन मौतों का आंकड़ा जारी नहीं किया है      |

बता दे कि सी.एम.ओ. डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया है कि गोरखपुर जिले में 576 केस मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 27963 हो गई है और इसमें से 22264 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा संक्रमितों में अब तक 380 लोगों की मौत हो चुकी है गोरखपुर जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 5321 हो गया है शहरी थाना क्षेत्र में 323 नए केस मिले हैं जबकि ग्रामीण थाना क्षेत्र में कुल 236 संक्रमित मिले हैं वहीं दूसरी तरफ 17 ऐसे मामले हैं जो अलग – अलग थाना क्षेत्रों के हैं तथा सी.एम.ओ. ने अपील की है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें , किंतु शहर के कुछ चौराहों पर लोग बेपरवाह देखे गए उन्हें देख ऐसा प्रतीत हो रहा ही कि उन्हें कोरोना का उन्हें कोई खौफ ही नहीं है बता दे कि धर्मशाला बाजार पुलिस चौकी के समीप , व्यापारी बेखौफ सब्जी और फल बेचते पाए गाए, वही बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों भीड़ भी देखने को मिली जो की चिंता का विषय है अब देखना यह है कि क्या गोरखपुर को कोरोना मुक्त करने में प्रशासन और जनता अपनी भागीदारी निभाती है या नहीं          |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *