विदेशी चिड़ियों व वन जीव की बिक्री कर रहे दुकानदार पर चला प्रशासन का डंडा हुई कार्रवाई 

बलिया |      बलिया जिले के रसड़ा मऊ मार्ग के गढ़िया चट्टी पर एस.डी.एम. व वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से चिड़िया बेच रहे दुकान पर छापेमारी की जिसमें प्रतिबंधित देसी तोते 60 , ऑस्ट्रेलियन तोता 1 , ऑस्ट्रेलियन बजेडी 14 , खरगोश 5 , पिंच 11 की संख्या में बरामद हुए , जिसमें वन विभाग के दरोगा धर्मेंद्र कुमार ने कार्रवाई करते हुए सभी पक्षियों को जप्त कर लिया और विक्रेता कमाल कुरैशी पर निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है आपको बता दें कि यहां अनेकों प्रकार की चिड़िया व वन्य जीव काफी समय से बेची जा रही थी जिसकी शिकायत पर आज एस.डी.एम. मोती लाल यादव ने वन विभाग और पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की अब देखना यह है कि क्या रसड़ा क्षेत्र में हो रहे और भी अवैध रूप से चल रहे कामों पर प्रशासन इतनी ही सक्रियता से अपनी भूमिका निभाता है या नहीं , छापेमारी के दौरान एस.डी.एम. मोती लाल यादव , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रसड़ा सौरभ कुमार राय , वन दरोगा धर्मेंद्र कुमार , वन दरोगा उदय सिंह यादव आदि उनके हमराही गण उपस्थित रहे     |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा