चांदभाई काद्री को आदर्श मुख्याध्यापक पुरस्कार 

नाशिक |       नाशिक जिले के निफाड तालुका के पिंपलगाव हायस्कूल , पिंपलगाव बसवंत में नाशिक जिले के निफाड तालुका के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत मुख्याध्यापकों , शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहेब ठाकरे की स्मृति में पुरस्कार दिया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता नाशिक जिला परिषद के अध्यक्ष बालासाहेब क्षिरसागर ने की और प्रमुख अतिथि के रूप में शिवसेना नेता भास्करराव बनकर , पूर्व आमदार नानासाहेब बोरस्ते , निफाड तालुका एज्युकेशन सोसा. पिं. बसवंत के अध्यक्ष बालासाहेब माधवराव जाधव , शिक्षक नेता रविंद्र मोरे , शाम पाटील , नानासाहेब दाते एवं निफाड नगर पंचायत नगरसेवक संदीप जेऊघाले , चयन समिति के अध्यक्ष के.के.आहिरे , नाशिक जिला मुख्याध्यापक संघ के अध्यक्ष गुलाब भामरे आदि उपस्थित थे , चयन समिति के उपाध्यक्ष साहेबराव कुटे , सदस्यों में किरण मावली पगार , रविंद्र मांजुलकर , डि.यू. आहिरे , संजय पाटील एवं संयोजकों में नाशिक जिला शिक्षक सेना के उपजिला प्रमुख भगुर नगरपरिषद के नगरसेवक संग्राम शिवाजीराव करंजकर , उत्तर महाराष्ट्र शिक्षक सेना के महासचिव बबनराव चव्हाण , शिक्षक सेना नाशिक महानगर प्रमुख रघुनाथ गायकवाड आदि उपस्थित थे , इस अवसर पर धारणगाव वीर , तालुका – निफाड , विद्यालय के मुख्याध्यापक चांदभाई फकीर शेठ काद्री को आदर्श मुख्याध्यापक पुरस्कार दिया गया , उच्च शिक्षित काद्री सर तीन दशक से अंग्रेजी विषय में अपने अमूल्य योगदान के लिए पहचाने जाते हैं वे अमूल्य शैक्षणिक कार्य के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी आगे रहते हैं वे सभी की हर संभव सहायता करते रहते है लेकिन उन्होंने अपने संघर्ष की लड़ाई अकेले ही लड़ी है वे बहुत ही स्वाभिमानी और निश्चल व्यक्ति है साथ ही वे शिक्षा क्षेत्र में सभी के मित्र के रूप में नाशिक से मुंबई तक पहचाने जाते हैं गौरतलब हो कि शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहेब ठाकरे की स्मृति में आदर्श मुख्याध्यापक , शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को नाशिक जिला शिवसेना प्रमुख विजय आप्पा करंजकर की प्रेरणा से जिले के शैक्षणिक क्षेत्र में आदर्श कार्य करने वाले गुरूजनों को सम्मानित किया जाता है नाशिक से मुंबई तक इस जाने – माने पुरस्कार की चर्चा है इस वर्ष पुरस्कृत लोगों में आध्यात्म से जिलास्तरीय पुरस्कार निफाड के वैणतैय विद्यालय के बालकृष्ण काशिनाथ ठोके , स्काउट जिलास्तरीय पुरस्कार शिंगवे के गोदावरी माध्यमिक विद्यालय के बालकृष्ण शंकर शिंदे , जिलास्तरीय विशेष पुरस्कार मौजे सुकेणे के कर्मवीर रावसाहेब थोरात हायस्कूल के शंकर पुंडलिक सांगले एवं आदर्श मुख्याध्यापक है करंजगाव के जनता विद्यालय के व्ही.एस. कदम , कोठुरे के स्व. वीर सावरकर विद्यालय की सुनंदा कापडनिस , नांदुर मध्यमेश्वर के कर्मवीर तात्यासाहेब बोरस्ते विद्यालय के एस.आर. सदाफल , पिं. बसवंत , पिंपलगांव हायस्कूल के अशोक ज. मोरे , धारणगाव वीर माध्यमिक विद्यालय के चांदभाई काद्री , सायखेडा के जनता विद्यालय की मनिषा खैरनार , चाटोरी के कर्मवीर विठ्ठलराव हांडे विद्यालय के पी.के. धुले , नांदुर्डी जनता विद्यालय के एस. एम. वंजारी , म्हालसाकोरे के आरूड विद्यालय के सुभाष रायते , ओझर टाउनशिप एच. एल. हायस्कुल (मराठी माध्यम) के दादाजी कि.पवार , डोंगरगाव माध्यमिक विद्यालय के राजाराम आदि हैं      |