छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में डॉक्टरों ने बचाई 1 साल के बच्चे की जान

ठाणे |        ठाणे के वाघोबा नगर , कलवा के निवासी उमाशंकर यादव के 1 वर्षीय पुत्र 27 अक्टूबर को खेलते समय पानी की एक बाल्टी में गिर गया जिससे पानी उसके नथुनों में चला गया जिसके कारण वह बेहोश हो गया जब उसके माता – पिता उसे एक निजी अस्पताल में ले गए तो अस्पताल ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसे छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल जाने के लिए कहा गया आपको बता दे कि छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के बाल रोग विभाग के डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की तो बच्चे का शरीर ठंडा पड़ गया था और उसे निम्न रक्तचाप भी था जिसके बाद बाल रोग विभाग के डॉक्टरों ने बच्चे के पेट पर तत्काल उपचार किया और फेफड़ो से पानी को निकला गया जिसके बाद बच्चे को ऑक्सीज़न के साथ स्थिर रखा गया हॉस्पिटल के बाल रोग विभाग की विभागप्रमुख प्रा. डॉ. वंदना कुमावत , सहयोगी प्रा. डॉ. शैलजा पोतदार , अधिव्याख्याता डॉ. श्रीकांत जोशी , रेसिडेन्ट डॉ. पियुष व डॉ. नीरा के अथक और जरुरी प्रयासों से 1 साल के बच्चे की जान बच गयी है बता दे कि बच्चे की तबियत अभी स्वस्थ है और बच्चा खतरे से बाहर है और बच्चे के माता पिता ने सभी डॉक्टरों , नर्सों और छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को धन्यवाद दिया     |