बिहार चुनाव प्रचार के बाद अमीषा पटेल का बड़ा बयान :- मुझे धमकाया गया , मेरा हो सकता था रेप व हत्या

दिल्ली |     बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का एक ऑडियो मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि किस तरह उन्हें बिहार में बहुत ज्यादा असुरक्षित महसूस हुआ वो इस ऑडियो में LJP नेता प्रकाश चंद्रा के कैंपेन के सिलसिले में बात कर रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि मैंने अपनी पूरी टीम से कहा कि प्यार से हां कहते हुए सम्मानजनक ढंग से फोन काट दिया करो क्योंकि वह एक वास्तविक ठग है और एक गुंडे की तरह बर्ताव करता है इसलिए मेरे लिए ये किसी डरावने सपने से कम नहीं था , मुझे उनके और उनके साथ मौजूद लोगों की वजह से मेरे और मेरी टीम के लिए जान का खतरा महसूस होने लगा था तो मेरे पास शांत रहकर उनकी कही बातों को फॉलो करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था जब तक कि मैं मुंबई नहीं पहुंच गई , अमीषा ने बताया कि उन्होंने मुझे धमकी दी कि वह मुझे पटना से 3 घंटे की दूरी पर मौजूद गांव में छोड़कर चले जाएंगे अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी तो , मेरे पास कोई विकल्प नहीं था मैं शांत रही क्योंकि मैं बिहार में थी लेकिन जब मैं मुंबई आ गई तो मुझे दुनिया को सच बताना था , मेरा रेप हो सकता था और मेरी हत्या हो सकती थी , मेरी गाड़ी को पूरे वक्त उनके लोगों ने घेर कर रखा था और जरा भी चलने नही दे रहे थे जब तक कि मैंने वो सब नहीं किया जो उन्होंने कहा था    |

उन्होंने मुझे कैद कर रखा था और मेरी जान खतरे में डाल दी थी ये उनके काम करने का तरीका है ये लोगों को पता चलना चाहिए , वो लोगों को ब्लैकमेल करते हैं और मुझे भी अपनी जिंदगी बचाने के लिए वो सब करना पड़ा ताकि मैं वहां से बाहर निकल सकूं , डॉ. प्रकाश चंद्रा ने अमीषा के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा की हम जनता के वोट पर इलेक्शन जीतने पर भरोसा करते है लेकिन मेरे एक रिश्तेदार ने मेरे रोड शो के समय इसका प्रोग्राम तय कर दिया इनको यहां पूरी सुरक्षा मुहैया थी , दाउदनगर थाना प्रभारी खुद इनके सुरक्षा में मौजूद थे ऐसा कुछ इनके साथ नहीं हुआ है क्या बिहार में कलाकार लोग नही है सोनाक्षी सिन्हा भी यहीं की हैं एयरपोर्ट पर इनसे पप्पू यादव मिले इन लोगों में 15 लाख में डील हुई     |