जन औषधि केंद्र खोलकर करें तगड़ी कमाई

दिल्ली |     प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पी.एम.बी.जे.पी.) भारत सरकार के फार्मास्युटिकल्स विभाग द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है इस अभियान का मकसद प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के नाम से जाने जाने वाले विशेष केंद्रों के जरिए आम जनता को सस्ती कीमत पर क्वालिटी दवाइयाँ उपलब्ध कराना है जेनेरिक दवाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (पी.एम.बी.जे.पी.) की स्थापना की गई है जिन पर कम कीमत में बेहतर दवाएं मिलती हैं और ये आपको महंगे ब्रांडेड दवाओं के बराबर ही फायदा पहुंचाएंगी ये जन औषधि केंद्र आम जनता को सस्ती और अच्छी दवाई मुहैया करने के साथ – साथ अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे लोगों के लिए एक अच्छा मौका भी है अगर आप अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो जन औषधि केंद्र एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें आपको सरकार से आर्थिक मदद भी मिलेगी    |

कैसे करें जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन

जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करने का प्रोसेस बहुत आसान है इसके लिए आप ऑनलाइन के साथ – साथ ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप दिए गए लिंक [ http://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx ] पर जा सकते हैं गौरतलब है कि जन औषधि केंद्र पर आपको बहुत अधिक खर्च नहीं करना होगा इससे भी अच्छी बात ये है कि जो आप खर्च करेंगे वो पैसा आपको सरकार से वापस मिल जाएगा    |

कैसे होती है कमाई

जन औषधि केंद्र पर आपको कमीशन से अच्छी कमाई होती है यानी बिजनेस सेट करने के बाद आप हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2019 – 20 के शुरुआती 7 महीनों में ऐसे 6600 केंद्रों की बिक्री 358 करोड़ रुपये रही , पिछले साल इसी अवधि में ये 433 करोड़ रुपये रही थी , इस वित्त वर्ष में कुल बिक्री 600 करोड़ रु से अधिक रह सकती है    |

सरकार कैसे करती है मदद

केंद्र सरकार की तरफ से आपको जन औषधि केंद्र खोलने पर पूरे 2.5 लाख रु की मदद मिलेगी , इन केंद्र पर दवा की सेल से आपको 20 फीसदी तक प्रोफिट होगा साथ ही आपको हर महीने 15 फीसदी की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी प्रोत्साहन राशि ज्यादा से ज्यादा 10 हजार रु ही मिलती है ये राशि आपको 2.5 लाख रु पूरे होने तक मिलती रहेगी    |

कैसे खुलता है जन औषधि केंद्र

बता दें कि जन औषधि केंद्र तीन कैटेगरी में खोला जा सकता है इनमें एक कैटेगरी है व्यक्तिगत , कोई बिना नौकरी वाला फार्मासिस्ट , डॉक्टर और रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर की , वहीं दूसरी कैटेगरी में किसी ट्रस्ट , एन.जी.ओ. या सोसायटी आदि को जन औषधि केंद्र खोलने की सुविधा मिलती है एक अन्य कैटेगरी में किसी राज्य सरकार की तरफ से नामित एजेंसी को जन औषधि केंद्र खोलने की इजाजत मिलती है   |