जिला स्तर पर महिला व बाल विकास भवन स्थापना का हुआ उद्घाटन

जिला स्तर पर महिला व बाल विकास भवन स्थापना का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा लोणे के हाथों हुआ 

ठाणे |     जिला परिषद की ओर से महिला व बाल विकास विभाग की तरफ से शुरुआत की जाने वाली योजनाए तत्काल शुरू करने के लिए जिला स्तर पर महिला व बाल विकास भवन का स्थापना किया गया जिसका आज जिला परिषद की अध्यक्षा सुषमा लोणे के हाथों शुभारंभ किया गया जिले की तमाम योजनाओं की जानकारी एक ही ऑफिस से मिलेंगी और यह भवन जिला विकास कार्यालय के बगल में दूसरे महले पर सार्वजनिक बांधकाम यार्ड , दूसरा महला स्टेशन रोड के पास है विभिन्न योजनाओं की जानकारी एक कार्यालय से उपलब्ध होगी और जिले का यह भवन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय के बगल में है कार्यालय के बगल में दुसरा मजला , सार्वजनिक बांधकाम यार्ड , स्टेशन रोड के पास है एक ही ऑफिस में सभी योजनाओं का लाभ नागरिकों को मिलेगा इस ऑफिस में जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ महिला व बाल विकास अधिकारी , महिला आर्थिक विकास महामंडल , महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की एक प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है समयानुसार रोजाना ऑफिस खुले रहेगें इसके अलावा सभी गटो की महिलाओं व लड़कियों के लिए केंद्र , राज्य व जिला परिषद की योजनाओं की जानकारी को दिया जायेगा साथ ही योजनाओं का लिए आवेदन किस तरह से किया जाए उसकी भी जानकारी दी जाएगी सामाजिक न्याय भवन की तर्ज पर हर जिले में महिला विकास भवन की स्थापना की घोषणा भी किया तदनुसार यह भवन 15 अगस्त से जिला परिषद परिसर में स्थापित किया गया है इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिरालाल सोनवणे , उपाध्यक्ष सुभाष पवार , महिला व बाल कल्याण समिती सभापती रत्नप्रभा तारमले , उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन) डी. वाय.जाधव , जिल्हा कार्यक्रम अधिकारी (महिला व बाल विकास) संतोष भोसले , कार्यकारी अभियंता (बांधकाम) नितीन पालवे आदी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे   |