जेल कर्मियों के जज्बे को सलाम चंदा लगाकर नेपाली कैदी का भरा जुर्माना

महाराजगंज |     स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासन ने महाराजगंज जिला जेल में बंद एक नेपाली कैदी बलिराम यादव उर्फ डाक्टर की रिहाई का आदेश दिया था लेकिन अदालत द्वारा लगाए गए अर्थदंड जमा नहीं कर पाने की वजह से उसकी रिहाई सुनिश्चित नहीं हो पा रही थी यह देख जेलर अरविन्द श्रीवास्तव व जेल के अन्य कर्मचारियों व अफसरों ने आपस में चंदा लगाकर नेपाली कैदी की रिहाई के लिए उसके जुर्माने की धनराशि को एकत्र किया उसको जमा कराया इसके बाद बुधवार की देर शाम को नेपाली कैदी को रिहा कर दिया गया नेपाल के लुंबिनी जिला रूपंदेही का रहने वाला बलिराम यादव उर्फ डॉक्टर वर्ष 2011 से जिला जेल में बंद था उसकी सजा की अवधि पूरी हो गई थी लेकिन अर्थदंड जमा नहीं कर पाने की वजह से वह 1 साल 11 माह का अतिरिक्त सजा काट रहा था हर बार की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर शासन ने कैदियों की रिहाई का आदेश दिया था इसमें महाराजगंज जिला कारागार में से बलिराम यादव भी शामिल था लेकिन 13 व 14 अगस्त को कोविड संक्रमण के चलते कोर्ट बंद होने की वजह से रिहाई नहीं हो पाई थी जेलर अरविन्द श्रीवास्तव ने इसकी सूचना कारागार मुख्यालय को दे दिया था कारागार मुख्यालय ने इस मामले में जेलर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था जुर्माना भरने के लिए कोई सामने नहीं आया इसके बाद जेल कर्मियों ने खुद सहयोग का हाथ बढ़ाया शासन व कारागार मुख्यालय के आदेश के बाद जेल प्रशासन ने नेपाली कैदी बलिराम यादव उर्फ डॉक्टर की रिहाई का प्रयास शुरू किया परिजनों से संपर्क किया कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं से भी संपर्क किया कि वह बलिराम के ऊपर लगाए गए \- 35000 अर्थदंड की धनराशि को जमा कर दें लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया इसके बाद जेलर अरविन्द श्रीवास्तव , डिप्टी जेलर व अन्य कर्मचारियों ने आपस में चंदा लगाकर अर्थदंड की धनराशि को जुटाया विधिपूर्वक उसको जमा कराया जिसके बाद बलिराम की रिहाई सुनिश्चित हो पाई इसके बाद बुधवार की शाम को उसे रिहा कर दिया गया   |

महाराजगंज से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट