जैन मंदिर में नेमिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन

ठाणे |   ठाणे कोंकण शत्रुंजय तीर्थ में चातुर्मास विराजित प.पू.आ. सागरचंद्रसागरसुरी म.सा. के शिष्य गणिवर्य तीर्थ चंद्रसागरजी म.सा. व प्रवचनकार पदम यश सागर म.सा.व प.पू. वल्लभसूरी समुदाय की साध्वी वर्या रत्नशीला श्रीजी म.सा.आदि ठाणे एवं ट्रस्ट मंडल संघ सदस्यों की पावन उपस्थिति में भगवान नेमीनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया इस महोत्सव के दरम्यान पाठशाला के बालक – बालिकाओं द्वारा नेम – राजुल का संवाद प्रस्तुत किया गया जिसका लाइव प्रसारण किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल केशा.उदयकुमार मांगीलाल परमार (मैनेजिंग ट्रस्ट) , शा.रमेशकुमार अचलचंद पुनमिया (उप मैनेजिंग ट्रस्ट) , शा.उत्तमचंद उमेदमल सोलंकी (अध्यक्ष) , संघवी शा.उत्तमचंद केशरमल ढेलरिया वोरा (सेक्रेटरी) , शा.संपतराज दानमल कंकु चोपड़ा (उप सेक्रेटरी) , शांतिलाल रूपचंद पारेख (कोषाध्यक्ष) , नेमीचंद खिमजी जिजावत (उप सेक्रेटरी) , संघवी शा.महावीरचंद देवीचंद पुनमिया (भोजनालय व्यवस्थापक) , सुकनराज गुलाबचंद पिरवला परमार (आयंबिल शाला व्यवस्थापक) , प्रकाशकुमार छगनराज पुनमिया (साधु-साध्वी व्यवस्थापक) , वसंतकुमार छोगमल राठौड़ (मंदिर व्यवस्थापक) , सुरेशकुमार फूलचंद छाजेड़ (पाठशाला व्यवस्थापक) आदि मौजूद रहे  |