झोलाछाप डॉक्टर ले सकते हैं गरीबों की जान

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |      उत्तरप्रदेश स्थित जनपद महाराजगंज के नौतनवा तहसील क्षेत्र के चकदह में इस समय झोला छाप डॉक्टरों का भरमार है लेकिन प्रशासन कोई कड़ा कदम नही उठा रही है क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे के इन्तेजार में है आपको बताते चले कि जनपद में 80% लगभग झोला छाप डॉक्टर है और कुछ हॉस्पिटल बिना किसी दस्तावेज के झूम कर चलाए जा रहे सूत्रों की माने तो कुछ झोला छाप डॉक्टरों और मेडिकल स्टोर के आड़ में पेट्रोल भी ब्लैक बेचे जा रहे है लेकिन सवाल यह है कि क्या इन सभी काले धंधे पर प्रशासन की नजर नही है या फिर प्रशासन की मिलीभगत से यह कालाबाजरी किया जा रहा है एक स्थानिक ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि अगर किसी झोला छाप डॉक्टरों से कोई चीज पूछा जाता है तो जिले के बड़े अधिकारीयो का हवाला देते है देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर प्रशासन ऐसे लोगो पर कब कार्यवाही करती है ?