ठाणे कांग्रेस के लीगल प्रेसिडेंट ने लिया राशन दुकानों का जायदा

ठाणे । कोरोना वाइरस ने एक तरफ पूरी दुनिया मे तबाही मचा रखी है जिसके वजह से पूरे देश मे लॉकडाउन लागू है जिसके वजह से गरीब व मजदूर तब्के के लोगो को खाने के लाले पड़ने की स्थिति को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार सरकारी राशन की दुकानों पर लोगो को राशन उपलब्ध कराने का आदेश दिया जिसके वजह से राशन खरीदने के लिए राशन दुकानों पर लंबी लाइन देखने को मिल रहा है ।


तो वही ठाणे स्थित नलपाड़ा परिसर में आज डाक्टर एड.दरम्यान सिंह बिष्ट ने नलपाड़ा परिसर के सभी सरकारी राशनिंग दुकानों पर जानकर सरकार द्वारा मुफ्त चावल और गेहू वितरण करने के बारे में जानकारी ली तथा साथ ही साथ दुकानदारों को यह हिदायत दी कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सामग्री को सभी कार्ड धारक लोगो को जल्द से जल्द वितरण करे ताकि लोगो को भूखे ना रहना पड़े।
बता दे कि डॉ. एड.दरम्यान सिंह बिष्ट पेशे से एक वकील के साथ साथ ठाणे कांग्रेस पार्टी के लीगल सेल के लीगल एडवाइजर भी है , और हमेशा समाज की सेवा करने के लिए तैयार रहते है ।