ठाणे तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा मंत्री बने : रमेश सोनी

ठाणे | शहर स्थित माजीवाड़ा परिसर के तेरापंथ भवन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा द्वारा तेरापंथ सभा की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई तेरापंथ भवन में विराजित मुनी डॉ. अमृत कुमार व मुनि उपसम कुमार के सुख साता है आज चतुर्मास प्रवेश को कई दिन पूरे हो चुके हैं, डॉक्टर मुनि अमृत कुमार नेअपने वक्तव्य में फरमाया वंदना करने के सही पांच तरीकों सचित द्रव्यों को भी छोड़ना, अचित द्रव्यों को भी छोड़ना, छत्र अस्त्र-शस्त्र और जूता चप्पल को छोड़ना, मुंह को ढकना व हाथों को जोड़ने की विधि अंजलि की मुद्रा व मन की एकाग्रता इस प्रकार सही तरीके हैं वंदना करने के और भी अनेक जानकारियां दी मुनिश्री ने कहा किसी भी विषय मे कुछ भी जिज्ञासा है तो सुबह 9 से 10 तक आ सकते हैं व रात्रि 8 से 9 आप भवन में आ सकते हैं और धर्म आराधना व सामायिक कर सकते है प्रशासनिक नियमों का पालना करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाकर व सैनिटाइजर का उपयोग कर आप भवन में कभी भी दर्शन करने को आ सकते हैं व अपने रूचि के अनुसार क्लास ज्वाइन कर सकते हैं ।

तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने अपनी कार्यकारिणी तेरापंथी महासभा के संविधान के अनुरूप जो तेरापंथी सभा के सदस्य हैं उनको ही कार्यकारिणी में सम्मिलित किया ठाणे सभा के आधार स्तंभ निर्मल श्रीश्रीमाल, नीवर्तमान अध्यक्ष देवीलाल श्रीश्रीमाल, बाबूलाल सुराणा, माणक श्रीश्रीमाल,नवरत्न श्रीश्रीमाल, पंच मंडल सदस्य में कपूर श्रीश्रीमाल, अभय राज चोपड़ा, पारस बाफना, उपाध्यक्ष कमलेश श्रीश्रीमाल, श्प्रवीण श्रीश्रीमाल,मनोहर कच्छारा, उपाध्यक्ष नवरत्न दुग्गड, महेंद्र कोठारी, श्रीहंसमुख श्रीश्रीमाल,अरुण ढलेरियाबोरा, व मंत्री के लिए रमेश सोनी की घोषणाकी गई , सहमंत्री जितेंद्र राठौड़, राजेश बाफना, कोषाध्यक्ष आनंद भंसाली, सह कोषाध्यक्ष नरेश बाफना, संगठन मंत्री कमलेश चंडालिया, प्रचार मंत्री विनोद बडाला, कानूनी सलाहकार जयप्रकाश गादीया, ऑडिटर आदर्श चोपड़ा ज्ञानशाला प्रभारी सुभाष हिंगड़,गोचरी प्रभारी ललित कोठारी, बुक स्टोर प्रभारी विनोद कोठारी, उपासक संयोजिका प्रतिभा चोपड़ा व कार्यकारिणी सदस्य में महावीर गोगड़, अशोक मांडोत, विनोद श्रीश्रीमाल, मनोहर कोठारी, सुशील संचेती, मनसुख हिरण, प्रदीप धोखा, राजेंद्र कुमठ, वीरेंद्र सिंगवी, महेंद्र पुनमिया व महिला प्रभारी के रूप में मीनाक्षी श्रीश्रीमाल, अनीता धारीवाल, सुखिया मंडोत, मीना ओस्तवाल, लीला सिंगवी, ममता श्रीश्रीमाल व आमंत्रित सदस्यों के रूप में चारों क्षेत्रों के युवक परिषद के अध्यक्ष मंत्री व चारों क्षेत्रों की संयोजिका सहसंयोजिका अणुव्रत समिति संयोजक जीवन विज्ञान संयोजक वह सभी संस्थाओं के पदाधिकारी को अपनी कार्यकारिणी में समाहित किया तत्पश्चात कार्यकारिणी की प्रथम मीटिंग हुई सभी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभेच्छा प्रदान की व सभी ने अपने अपने कार्य को जागरूकता से करने का संकल्प लिया नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा अध्यक्ष मंत्री व पूरी कार्यकारणी का साफे व दुपट्टे द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम में तेयुप थाना सिटी अध्यक्ष संदीप राका, नितिन सहलोत, संदीप सहलोत, रमीला बडाला, संगीता चंडालियाआदि उपस्थिति रही ।