ठाणे मनपा का पदभार ग्रहण किये नये आयुक्त : विपीन शर्मा

ठाणे । एक तरफ ठाणे में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहे है तो वही ठाणे मनपा के आयुक्त का बदली कर दिया गया और आज ठाणे मनपा आयुक्त का पदभार विपीन शर्मा ने संभाल लिया है , पदभार ग्रहण करने के दौरान उन्होंने  कोरोना उन्मूलन का संकल्प लिया उन्होंने कहा कि ठाणे मनपा के तमाम अधिकारी और कर्मचारी टीम भावना से काम करेंगे , विपीन शर्मा ने मनपा अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना को लेकर चर्चा की साथ ही कहा कि रोगियों  को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े , शर्मा ने कहा कि हमें कोरोना के बीच में रहकर उसकी तीव्रता को कम करना है , पदभार ग्रहण करने के बाद शर्मा ने ठाणे मनपा के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की कोरोना से लडने का संकल्प लिया गया कोरोना रोगियों के लिए बेंड की कमी नहीं रहने दी जाएगी ।

बैठक में मनपा प्रभाग समिति के उपायुक्त और सहायक आयुक्त के साथ ही  विशेष अधिकारी भी उपस्थित थे मार्च 2020 में ठाणे महानगरपालिका आयुक्त का पदभार विजय सिंघल ने संभाला था , पूर्व ठाणे महानगरपालि आयुक्त संजीव जायस्वाल ने मार्च महीने में अतिरिक्त आयुक्त के पास पदभार देकर छुट्टी पर जाने का निर्णय लिया था पांच साल ठाणे महानगरपालिका के आयुक्त के तौर पर संजीव जायसवाल ने सेवा दी थी , ‌एकाएक विजय सिंघल के तबादले को लेकर तरह तरह के सवाल पैदा हो रहे है आखिर किस कारण सिंघल का तबादला किया गया तो वही इस बात की चर्चा है की क्या इस तबादले के पीछे राजनितिक समीकरण तो नहीं है ना ?