ठाणे मनपा के छात्रों को बैग व नोटबुक वितरण

ठाणे ।  ठाणे  में लक्ष्मी नारायण चेरिटेबल एंड एडुकेशन ट्रस्ट की ओर से ठाणे शहर स्थित लुइसवाड़ी के काजुवाड़ी परिसर में ठाणे मनपा स्कूल न.131 के स्कूली बच्चों को बड़ी संख्या में बैग व नोट बुक का वितरण किया गया , यह ट्रस्ट मुंबई,ठाणे और ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी स्कूलों में भी इसी तरह बच्चों के जरूरत मंद सामानों का वितरण करती है  ।

ट्रस्ट के सुरेश वैष्णव ने बताया कि हम राजस्थान में भी इसी तरह से गरीब परिवार के बच्चों और अनाथ आश्रम व गौ शाला के लिए बड़े पैमाने पर हमारे ट्रस्ट की योजना चल रही है , इस कार्यक्रम में जगदीश वैष्णव,रमेश शर्मा, श्रवण भुवानियां, मुख्यअध्यापिका मालती ज.यादव,वरिष्ठ अध्यापिका पुष्पा सिंह और छात्रों में रिजू राज मंड़ल,लक्ष्मी राज मंडल,आकाश सोमई कन्नौजिया,राहुल बाबुलाल हरिजन,आरती रतनलाल चौहान,शोभा फूलचंद गौड़,अतुल दिलीप सिंह, निशा भूरे खान,रुक्क्या खुर्शीद शेख,मुस्कान कन्नौजीया,पलक जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।